दिल्ली के सरकारी स्कूल को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि यह लोग राजधानी के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, दिल्ली में स्कूलों के लिए सेमी परमानेंट स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। इस तरह की संरचना कमजोर है और इससे स्कूली बच्चों को खतरा है। इन्हीं तमाम विषयों पर एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बीच बहस हो गई।
एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा ऐसा सवाल
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में एंकर अंजना ओम कश्यप ने संजय सिंह से पूछा, ‘आज फाइनल आंसर दे दीजिए कि नए कितने स्कूल बनाए गए हैं।’ इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में नए स्कूल बने हैं। इस पर एंकर ने उनसे पूछा कि कितनी संख्या है उनकी? संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वालों को जितने स्कूल देखने हैं, हमारे साथ चले हम दिखाएंगे।
संजय सिंह ने गौरव भाटिया का जिक्र कर कसा तंज
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि इनके प्रवक्ता को 500 स्कूल दिखाने के लिए ले गए थे तो वह भाग गए। जानकारी के लिए बता दें कि एक टीवी चैनल के दौरान गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को स्कूलों को लेकर चुनौती दी थी। इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि आप जितने स्कूल देखना चाहते हैं, हम चलकर उतना दिखाएंगे। जिसके बाद गौरव भाटिया स्कूल देखने पहुंचे भी थे, इस दौरान उनकी सौरभ भारद्वाज से नोकझोंक भी हो गई थी।
संबित पात्रा ने दिया ऐसा जवाब
संजय सिंह द्वारा किए गए कटाक्ष पर संबित पात्रा ने कहा कि जब इनसे स्कूलों की संख्या पूछी जा रही है तो वह सही से जवाब नहीं दे रहे हैं। इनसे जब पूछा जा रहा है कि कितने नए स्कूल बने हैं, उसका आंकड़ा नहीं दे पा रहे। तंज कसते हुए संबित पात्रा ने पूछा कि सैकड़ों स्कूल बने हैं, ये सैकड़ों क्या होता है? टीवी डिबेट के इस वीडियो को शेयर कर संबित पात्रा ने लिखा, ‘ जब खोले ठेके पे ठेके… तू कहां से बताएं कितने नए स्कूल खोले?’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
नीलकंठ सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि अन्ना हजारे जी को धोखा दिया इन्होंने, अब अगर जनता को धोखे में रख रहे हैं तो इसमें कोई नई बात नहीं है। आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर ही बनाई गई है। चंदन त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने संबित पात्रा पर तंज कसते हुए लिखा – चलिए अच्छा है कि बीजेपी वाले हिंदू मुसलमान के बजाय अब स्कूलों पर भी बात करने लगे।
साक्षी मिश्रा नाम की एक ट्विटर यूजर पूछती हैं – संबित पात्रा को यह भी बताना चाहिए कि स्मार्ट सिटी कितने बने, काला धन कितना आया, नौकरियां कितनी दी गई और गंगा कितनी निर्मल हुई हैं।
