महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर सभी शिवसेना के विधायक कहें तो वह इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे ख़ुशी होगी, अगर कोई शिवसैनिक मुख्यमंत्री बनेगा। हालांकि उद्धव के इस बयान का असर एकनाथ शिंदे पर नहीं हुआ। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया है।
शिवसेना ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि “हम संघर्ष करते रहेंगे।” तस्वीर में शिवसेना का चुनाव चिन्ह और शेर दिखाई दे रहा है। संजय राउत के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘ज्यादा कुछ नहीं हुआ है, सिर्फ बाल ठाकरे की आत्मा एकनाथ शिंदे के अंदर आ गई है।’ राज वर्मा ने लिखा कि ‘बीजेपी शिवसेना का अस्तित्व खत्म करने पर लगी है, शिवसेना को इसका जवाब देना होगा, शिवसेना का अस्तित्व 20-25 MLA से नहीं है उनके साथ 10 करोड़ जनता है।
खुशबू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो सब छोड़ो सर ये बताओं कि अगला सीएम शिवसेना से होगा या नहीं?’ पंकज देंसाई ने लिखा कि ‘संजय राउत तुम शांत रहो, दूसरी पार्टियों के लोग आपकी वजह से नहीं, बल्कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे की वजह से शिवसेना का सम्मान करते हैं। इस संजय को पहले सभी पदों से हटाओ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दो, कुछ भला हो जायेगा।’
आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘संघर्ष करने की बात करना बंद करो। मैं इस तथ्य में भी शामिल हूं कि अक्षम चालों के कारण शिवसेना के मतदाताओं को कम कर दिया गया है। पार्टी प्रमुख किसी का फोन नहीं उठाते। कोई नहीं देखता कि वे परेशान हैं। इस रवैए को क्या कहते हैं?’ तिलेश्वर महतों ने लिखा कि ‘किसी को उखाड़ते-उखाड़ते ख़ुद उखड़ गए संजय जी, इसलिए कुछ बोल रहे हैं तो सोच समझकर ही बोले ये सोचें कि किसके लिए बोल रहे हैं।
बता दें कि संजय राउत ने कहा है कि “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी हैं और रहेंगे। फ्लॉर ऑफ द हाउस पर अगर मौका मिला तो हम बहुमत साबित करके दिखाएंगे।” वहीं उद्धव ठाकरे ने अपना सरकार आवास ‘वर्षा’ खाली करने का फैसला किया है अब वह ‘मातोश्री’ में रहेंगे।