भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर नया मेहमान आया है। 30 अक्टूबर को सानिया मिर्जा ने एक बेटे को जन्म दिया। शोएब मलिक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। शोएब ने ये भी बताया कि उनके बेटे का नाम इजहान होगा। हालांकि अभी तक इस जोड़े ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर नहीं की है। सोशल मीडिया पर सानिया और शोएब के बेटे की तस्वीर को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। यही वजह है कि लोग इसे लेकर कई ट्वीट्स भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने शोएब मलिक की एक तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि “बेबी मिर्जा मलिक की लीक पिक्चर”

मजे की बात ये है कि इस तस्वीर में शोएब मलिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथी बाबर आजम को गोद में उठाए हुए हैं। यही वजह है कि यूजर ने मजाक में इसे शोएब और सानिया के बेटे की ‘लीक’ पिक्चर बता दिया। वहीं शोएब मलिक ने भी इस पिक्चर पर काफी हैरानी जतायी और खुश होते हुए लिखा कि बहुत मजेदार, लेकिन मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने अभी तक अपने बेटे इजहान की तस्वीर शेयर नहीं की है। हालांकि ये भी क्यूट बच्चा है, लेकिन बस हमारा नहीं है।

इससे पहले मंगलवार को शोएब मलिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि ये बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है। ये एक लड़का है और सानिया भी ठीक है। आप सभी की बधाईयों और दुआ के लिए बहुत शुक्रिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा को बधाई देने वालों का तांता लग गया।