पंजाब सरकार में चल रही उठापटक को लेकर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत एक दूसरे से उलझते नजर आए। इस डिबेट में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा सुप्रिया श्रीनेत से हाथ जोड़कर कहने लगे कि आप मुझसे कपिल सिब्बल की तरह व्यवहार न करें। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इनकी डेमोक्रेसी ऐसी ही बनी रहे।
आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम दंगल में हो रही डिबेट में एंकर चित्रा त्रिपाठी ने बीजेपी प्रवक्ता से सवाल पूछा, बीजेपी बड़ी खुश नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि कैप्टन अगर बीजेपी के जहाज पर सवार हो जाएंगे तो पंजाब में आपको भी फायदा मिल सकता है? इस सवाल पर संबित ने कहा, कांग्रेस प्रवक्ता भी कह रही थी कि पंजाब कांग्रेस में हो रहा सब कुछ डेमोक्रेसी है, मैं तो प्रभु से प्रार्थना करूंगा कि कांग्रेस में ऐसे ही डेमोक्रेसी बनी रहे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा थोड़ा इससे ज्यादा भी हो जाए।
संबित ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, कांग्रेस की प्रवक्ता कह रही थी कि हमने पंजाब में दलित सीएम बनाया तो बीजेपी को अपच हो गया… अपच हमें नहीं नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर को हो गया है। उन्होंने कहा, मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने लाइव शो में यह बात कह दी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है।
संबित पात्रा की बात को नकारते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा मैंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा है। इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा चित्रा जी यहां पर मौजूद है आप उनसे कह कर रिमाइंड करवा कर देख सकती हैं। एंकर चित्रा त्रिपाठी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सुप्रिया जी आपने बात बोली थी। सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर अपनी टिप्पणी करनी चाही तो बीजेपी प्रवक्ता हाथ जोड़ने लगे।
उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा, मेरे साथ कपिल सिब्बल जैसा व्यवहार मत करिए। मैं बीजेपी का हूं, कांग्रेस का डिबेट मत बनाइए…आराम आराम से मैं बोल देता हूं, तो आप लोग करिएगा। संबित ने कहा, मैं जो सुन पाया हूं वह बात कर रहा हूं बाकी आप रिमाइंड करा कर देख लीजिएगा।