न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सपा प्रवक्ता पर चुटकी लेते हुए कहा कि सेकुलरिज्म का चोला पहनकर लव जिहाद पर एक शब्द नहीं बोलेंगे। संबित पात्रा डिबेट के दौरान ही सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का मजा लेते हुए दिखाई दिये।
दरअसल कश्मीर में सिख लड़कियों के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से ही सिख समाज भड़का हुआ है। इसी मुद्दे पर न्यूज़ चैनल आज तक के शो “हल्ला बोल” में बहस हो रही थी। डिबेट की शुरुआत में ही एंकर अंजना ओम कश्यप के सवाल का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि अंजना जी, भदौरिया जी क्या कहते हैं मुझे तो समझ में ही नहीं आता है। अभी वह बेरोजगारी की बात कर रहे थे.. उन्होंने अपनी बात खत्म भी नहीं की थी कि सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने फिर से बोलना शुरु कर दिया।
संबित पात्रा ने अनुराग भदौरिया का मजा लेते हुए कहा कि बोल लो, थोड़ा सा बेरोजगारी पर भी बोल लो… उनकी इस बात पर शो की एंकर अंजना ओम कश्यप भी मुस्कुराती हुई दिखी। इस डिबेट के दौरान दोनों पार्टी के प्रवक्ता एक दूसरे से तीखी बहस करते नजर आये । दोनों प्रवक्ताओं को उलझता देख अंजना ओम कश्यप ने कहा कि अनुराग जी अब हम संबित पात्रा से जवाब ले लेते हैं। अनुराग भदौरिया ने संबित पात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘ अंजना जी इनके पास कभी जवाब नहीं होता है’।
अनुराग भदौरिया के सवालों का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह सेकुलरिज्म का चोला पहनकर लव जिहाद पर एक शब्द नहीं बोलेंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आप कोरोना, बेरोजगारी और टोटी पर बात करेंगे लेकिन लव जिहाद पर नहीं बोलते हैं।
“कभी-कभी शक होता है कहीं उमर गौतम ने आपको भी न convert कर दिया हो” – बीजेपी प्रवक्ता @sambitswaraj ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की ली चुटकी!#हल्ला_बोल (@anjanaomkashyap) pic.twitter.com/4tDvdObbRv
— AajTak (@aajtak) June 28, 2021
उन्होंने अनुराग भदौरिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘ कभी – कभी मुझे शक होता है, जिस मौलाना ने उत्तर प्रदेश में हजार लोगों का धर्मांतरण किया है….मौलाना मोहम्मद गौतम। मुझे बिल्कुल शक है कि भदौरिया जी के ऊपर, कि जो मोहम्मद गौतम था….. उसने भदौरिया जी का भी धर्म कन्वर्ट करा दिया है’।

