बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने लाइव शो में कुछ ऐसा कह दिया कि वहां मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाईं। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘संवाद- मोदी का इम्तिहान’ में संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को बहस के लिए बुलाया गया था। बहस के दौरान पात्रा ने कहा कि व्हाट्सएप का नाम बदलकर राजीव गांधी गपशप योजना रख देना चाहिए। पात्रा की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे, यहां तक की प्रियंका भी खुद की हंसी रोक नहीं पाईं।

कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘दीनदयाल उपाध्याय जी पर तंज कसा तो मैं अपनी बात तंज से ही शुरू करता हूं, मैं गुस्साता तो बिल्कुल हूं नहीं… इनको तो इस बात का खेद है कि ये जो व्हाट्सएप है ना, इसका नाम होना चाहिए था राजीव गांधी मुफ्त गपशप योजना। राजीव गांधी मुफ्त गपशप योजना जैसा नाम रखा जाए तो ये सारे लोग खुश रहते, ये दीनदयाल जी कहां से आ गए? ये कौन है धोती पहनने वाला दीनदयाल? सबकुछ तो गांधी परिवार के नाम से होना चाहिए था, इसलिए इनको हर बात पर दीनदयाल जी, मोदी जी को खींचकर लाना है।’

इसके अलावा कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस कहती है कि कर्नाटक में बीजेपी की हार हुई, वोट शेयर देखा जाए तो कांग्रेस की जीत हुई… मैंने इस प्रकार हार का जश्न मनाना कहीं नहीं देखा है। इतने बड़े रिजेक्शन के बाद भी कांग्रेस जश्न मना रही है। पूरे 250 फीसदी रिडक्शन हुआ है, 122 से 77 सीट तक आना 250 फीसदी का रिडक्शन है। हम लोग 40 से 104 सीट तक पहुंचे, फिर भी ये कहते हैं कि जीत इनकी हुई। अगर इसको ये जीत कहते हैं तो इनको ये जीत मुबारक हो। गुजरात में 8 फीसदी का वोट प्रतिशत का अंतर था बीजेपी और कांग्रेस में, फिर भी राहुल गांधी कहते हैं कि नैतिक जीत हुई है।’