बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी से ऊपर उठाकर देश का बाप कहने पर राजनीतिक जंग छिड़ गई है। संबित पात्रा के इस बयान की कांग्रेस कड़ी निंदा कर रही है। वहीं दूसरी ओर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी महात्मा गांधी के लिए टिप्पणी कर राजनीति को और गरमा दिया है। अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “क्या यह जरूरी है कि सबका बाप महात्मा गांधी हो? हर बाप महात्मा गांधी नहीं होता।” अशोक पंडित के इस बयान की ट्विटर यूजर्स कड़ी आलोचना कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ने लिखा “बिना फीस के वकील, तुमसे पूछ कर इस देश ने महात्मा गांधी को फादर ऑफ द नेशन नहीं माना। मोदी, महात्मा गांधी की चरण रज तक नहीं हैं, तो तुम मानों मोदी जैसे को अपना बाप। हम मोदी जी को राष्ट्र का प्रधानमंत्री मान रहे हैं यह बहुत है लेकिन उनकी सोच राष्ट्रवादी नहीं है।” एक ने लिखा “आप लोगों की पूरी जिंदगी गांधी और नेहरु को नीचे लाने में बीत गई और आपके बाप मोदी जी विदेश जाकर भी असली बापू की प्रतिमा का उद्घाटन करते रह जाते हैं। यह है असली बापू की हैसियत।” एक ने लिखा “सही बात है महात्मा गांधी के बेटे ऐसे नालायक और निकम्मे नहीं हो सकते।” एक ने लिखा “बिलकुल जरूरी नहीं है, कुछ लोग तो ऐसे भी है जिनका बाप गोडसे है, जैसी जिसकी सोच।”
Kya Yeh Zaroori hai ki Sabka Baap #MahatmaGandhi Ho ? Every Baap doesn’t have to be #MahatmaGandhi…#ModiBaapDebate
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 9, 2017
बिना fee के वक़ील ! तुमसे पूछ कर इस देश ने महात्मा गांधी को father of nation नहीं माना !! मोदी,महात्मा गांधी की चरण रज भी नहीं हैं ! तो तुम मानो मोदी जैसे को अपना बाप @sambitswaraj माने ! हम,मोदी जी को राष्ट्र का प्रधानमंत्री मान रहे हैं, ये बहुत है,उनकी सोच राष्ट्रवादी नहीं है!
— Sri Krishna Hari (@SriKrishnahari1) December 9, 2017
Aaplogo ki poori zindagi gandhi aur nehru ko neeche laane me beet gayi aur udhar aapke baap modiji foreign ja ke bhi asli bapu ki statues unveil karte reh jate hai!!! Ye hai asli bapu ki haisaiyat!!!
— Nikhil saigal (@saigal_nikhil) December 9, 2017
Shi baat h MAHATMA GANDHI ke bete aise nalayak or nikamme nhi ho skte hai.
— Akash Chaurasia (@Akashvns092) December 9, 2017
आपको बता दें कि संबित पात्रा ने एक न्यूज चैनल के शो के दौरान नरेंद्र मोदी को देश का बाप कह दिया था। कांग्रेस ने शनिवार को संबित द्वारा महात्मा गांधी के अपमान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश से मांफी मांगने की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी का यह भी कहना है कि जैसे मोदी को नीच कहने पर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निकाल दिया गया, ऐसे ही पीएम भी संबित पात्रा को निकालने का साहस दिखाएं।