उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ चुके हैं। जिसमें से ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाती हुई दिख रही है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर # 10 मार्च अखिलेश आ रहे हैं ट्रेंड होने लगा। इस हैशटैग के साथ सोशल मीडिया यूजर्स अपनी बात लिख रहे हैं।

रंजीत यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि छल कपट धोखे के यंत्र से, शातिरों के षड्यंत्र से। गिनती होने तक डटे रहो, सतर्क रहो सर्जक रहो। 10 मार्च को अखिलेश ही आ रहे हैं। सुबोध नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि 10 मार्च को अखिलेश यादव आ रहे हैं, ईवीएम मशीन का रोना रोने के लिए।

अनुभव उपाध्याय नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यह ट्रेंड देखने के बाद बीजेपी वाले अपना बुलडोजर लेकर भाग रहे होंगे। सनी नाम के यूजर कमेंट करते हैं, ‘ 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं लेकिन केवल ट्विटर पर और यूपी में सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही आ रहे हैं।’ शालिनी नाम की ट्विटर यूजर लिखती हैं – 10 मार्च अखिलेश आ रहे हैं योगी जी के शपथ ग्रहण समारोह में।

मंटू कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अच्छा यूक्रेन वालों घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि 10 मार्च को अखिलेश यादव आ रहे हैं। अजय यादव लिखते हैं कि 10 मार्च को एग्जिट पोल की सारी पोल खुल जाएगी क्योंकि आएंगे तो अखिलेश यादव ही।

योगेंद्र कुमार नाम के एक टि्वटर हैंडल से पलटे हुए बुलडोजर की तस्वीर शेयर कर लिखा गया कि बुलडोजरों का पलटना जारी है क्योंकि सरकार भी पलटने वाली है।

कविता शर्मा नाम की एक यूजर लिखती है कि जिसको पुलिस और सेना पर भरोसा नहीं, जिसे ईवीएम और अपने चाचा पर भरोसा नहीं वह यूपी में आ नहीं रहे हैं बल्कि जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को लेकर कुछ लोग चुटकी लेते हुए कई तरह के मीम भी शेयर कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 7 मार्च को उत्तर प्रदेश के सभी चरणों के चुनाव संपन्न हो गए हैं। 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।