टीवी डिबेट, सभाओं और कार्यक्रमों के अलावा नेता सोशल मीडिया पर भी अपने विरोधियों पर तंज कसते रहते हैं। कई मंत्री, नेता, प्रवक्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और विरोधियों पर प्रहार करते रहते हैं। अब अनुराग ने ट्वीट कर भाजपा प्रवक्ताओं को निशाने पर लिया है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने किया ये ट्वीट
अनुराग भदौरिया ने ट्वीट किया, “भाजपा में कौन भगोड़ा प्रवक्ता है? जो हमेशा भागता ही रहता है।” सपा प्रवक्ता के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। श्रीकान्त भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा कि भाजपा का कोई भी नेता या न प्रवक्ता कभी भी भगौड़ा नही होता है, डट कर अपने शब्दों से सभी लोगों को हमेशा मुकाबला करता है।
लोगों ने दिए ऐसे जवाब
ओम प्रकाश तिवारी ने तंज कसते हुए लिखा कि सपा का एक प्रवक्ता है जो मुद्दे पर कभी बात नहीं करता बल्कि जब वह उत्तर नहीं दे पाता तो मुद्दे से हट कर इधर उधर की बात करता रहता है, यही नहीं मारपीट पर भी उतर जाता है। सूर्य कान्त नाम के यूजर ने लिखा कि सपा में कौन से नेता को प्रभु श्रीकृष्ण सपने में आते हैं सिर्फ चुनाव के समय? प्रमोद पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि आपने गलती से सपा की जगह भाजपा लिख दिया है क्या?
अजय मिश्र नाम के यूजर ने लिखा कि सवाल ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे भविष्य में वही प्रवक्ता आप के पार्टी शामिल हो तो मुंह छिपाना पड़े। खैर नेता तो बेशर्म होते ही हैं ये कोई मायने नहीं रखता। गोविन्द नाम के यूजर ने लिखा कि अबकी बार में एक एक सीट के लिए लेने के देने पड़ने वाले हैं, बस इसी तरीके से कार्य करते रहिए। प्रेम नाथ सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि अनुराग जी ऐसे डिबेट नहीं होता है जैसे आप करते हो, कुछ बीजेपी प्रवक्ता से भी सीख लिया करो।
बता दें कि टीवी चैनलों पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और भाजपा प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है। अनुराग भदौरिया सपा की बात टीवी चैनलों के जरिये लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रमुखता से बोलते हैं। टीवी चैनल पर बहस के दौरान एक बार अनुराग भदौरिया आपा भी खो चुके हैं और बात हाथापाई तक पहुंच गई थी।