उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे कुछ ही दिनों में सबके सामने होंगे। चुनावी रैलियों में जमकर नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ बोला। ट्विटर पर भी कई बार जंग जैसा महौल बन जाता है। इसी बीच समाजवादी प्रवक्ता ने पंखुड़ी पाठक ने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि मंदिर में नमाज पढ़ते हुए। कोई सवाल नहीं। और इस पिक्चर पर कुछ मीडिया हाऊस और पत्रकारों के टैग कर दिया। इस पर जी न्यूज ने के एंकर रोहित सरदाना ने पंखुडी को जवाब देते हुए लिखा कि टीवी चैनल ने तो अखिलेश को पोज पर भी सवाल नहीं उठाए थे। जिन्होंने उठाए थे उन्हें आप ट्रोल कहती हैं। और अब खुद ट्रोल जैसा बर्ताव नहा करें।

दरअसल ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ दिन पहले अखिलेश यादव काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे थे। तब मंदिर के अंदर अखिलेश नमाज पढ़ने जैसी स्थिति में बैठ गए थे। बाद में पुजारी के टोकने पर वो ठीक स्थिति में बैठे। इसके बाद उनकी ट्विटर पर जमकर खिचाई की गई थी। कुछ यूजर्स ने इस धर्मनिरपेक्षता और कुछ मुस्लिम तुष्टिकरण से जोड़कर अखिलेश की आलोचना की थी। अब सपा प्रवक्ता पंखुडी उसी पर अपनी बात रख रही थी। उत्तर प्रदेश में राजनीति अपने चरम पर है। अब जनता शासन के लिए किसे चुनती है इसका फैसला 11 मार्च को होगा।