समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पूरे चुनाव के वक्त अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे। भाजपा और आरएसएस को घेरने के चक्कर में उन्होंने खुद को नेवला बता दिया था। हालांकि चुनाव में मिली हार के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य शांत हैं और मीडिया से भी दूरी बनाएं हुए है लेकिन 11 अप्रैल को उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की तो लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।
स्वामी प्रसाद ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली, साथ में लिखा कि ‘अप्प दीपो भव…’ (इसका मतलब है कि अपना दीपक खुद बनो)। स्वामी प्रसाद के इस ट्वीट पर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उन पर चुनाव में दिए गये बयान को लेकर तंज कस रहे हैं।
अजय द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रीमान जी आपने अपने जीवन के बहुमूल्य 5 साल आपने खराब कर दिया, राजनीतिक दूरदर्शिता अगर होती तो आप समय को कभी बर्बाद नहीं करते। “Time is precious” अगर आपको याद होता तो आप ऐसी गलती नहीं करते। करारी हार हुई है, अभी भी वक्त है भाजपा के पास चले जाएं।’ चन्द्रपाल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नेवला जी नमस्कार कैसे हैं आप?’
प्रवीण वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर कुछ लोग आप की बुराई करेंगे क्योंकि आप OBC, SC, ST के हितैषी हैं इसलिए लोग आप को चढ़ाते हैं। आप बहुत अच्छे लीडर हैं ये आप कभी मत भूलना और डरना नहीं ,हम सब आप के साथ हैं।’ अरुण कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अति अहंकार क्या दुर्गति करता है, इसके ज्वलंत उदाहरण ये अंकल जी है। मैं इनका अहंकार देख कर हैरान था। कहते थे ये जहां से निकल जाए वो सत्ता से बाहर और जहां ये चले जाए वो पार्टी सत्ता में आ जाती है। यानी कि ये साक्षात ईश्वर के अवतार ही बता रहे थे खुद को।’
प्रशांत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मतलब ये ही कहना चाह रहे हैं कि अब मेरा सारा दीप बुझ चुका है, भाजपा छोड़ कर बहुत बड़ी गलती की है मैंने।’ सलमान तुर्की नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ज्यादा देने वाला हमेशा से ठगा गया है, फिर चाहे प्रेम हो, साथ हो समय हो या विश्वास..!’ अरुण प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे क्या हुआ ये सुर कैसे बदल गए।’
रोहित खन्ना नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मौर्या अब क्यों नही बोलते कि मोदी और योगी को नचा-नचा के पटकूंगा?’ नीरज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके साथ तो इस चुनाव में गजब हो गया बिल्कुल उस व्यक्ति के तरह कि जो भंडारे में जाए तो हलवा खत्म और बाहर निकले तो चप्पल गायब।’