पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को धूल चटाने वाले भारतीय वायुसेना के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन की देश में हर कोई तारीफ कर रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी ट्वीट कर विंग कमांडर की जमकर तारीफ की। हालांकि अपने इस ट्वीट में सलमान खुर्शीद ऐसा कुछ कह गए कि जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान खुर्शीद और कांग्रेस पार्टी को ट्रोल करना शुरु कर दिया। दरअसल सलमान खुर्शीद ने ट्वीट में लिखा कि विंग कमांडर अभिनंदन का हुनर यूपीए की सरकार के दौरान निखरा। इस बात पर लोगों ने सलमान खुर्शीद को आलोचना के निशाने पर ले लिया।

बता दें कि सलमान खुर्शीद ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘दुश्मन की आक्रामकता के सामने भारत की जवाबी कार्रवाई का चेहरा बने विंग कमांडर अभिनंदन को बहुत-बहुत बधाई। विरोध के सामने कमाल का आत्मविश्वास दिखाया। हमें इस पर गर्व है कि वह साल 2004 में पायलट बने और बतौर फाइटर पायलट यूपीए सरकार के कार्यकाल में निखरे।’ अब सलमान खुर्शीद के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें घेर लिया और यूपीए सरकार का जिक्र करने पर उन्हें ट्रोल कर दिया।

बता दें कि बीती 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर वहां मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारी बमबारी की थी। इस बमबारी में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी। इसके जवाब में 27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की यह कोशिश विफल रही। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना का एक फाइटर जेट मार गिराया। हालांकि विंग कमांडर का फाइटर जेट भी पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में क्रैश हो गया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिर गया। जहां से पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया। 60 घंटे पाकिस्तान की हिरासत में रहने के बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर को भारत को सौंप दिया। फिलहाल विंग कमांडर अभिनंदन दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं और वहां उनके मेडिकल चेकअप किए जा रहे हैं।