पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid, Congress) के बयान पर अब राजनीति तेज हो गई है। भाजपा के नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना राम से किए जाने पर कड़ा एतराज जताया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग कांग्रेस पर इस बात को लेकर तंज कस रहे हैं कि जो लोग कांग्रेस के अस्तित्व को नकारते थे, आज वही लोग राम हो गए हैं।

सुशांत सिन्हा ट्वीट कर क्या बोले?

टीवी एंकर सुशांत सिन्हा (Sushant Sinha) ने एक ट्वीट किया और लिखा, “प्रभु श्री राम को काल्पनिक पात्र बतानेवाले आजकल खुद राम हो गए हैं। देश बदल रहा नहीं बॉस, देश बदल गया है बोलिए। जय श्री राम”। दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) ने भी ट्वीट किया, “राम से बड़ा राम का नाम॥ प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताने वाले आज खुद राम की शरण में हैं।” सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@Prakash47659328 यूजर ने लिखा कि अभी 5 दिन पहले जब संसद में प्रभु श्री राम जी के पराक्रम के प्रमाण रामसेतु के सबूत ना होने की बात मोदी सरकार कर रही थी, तब कहां थे? @kiritsshah55 यूजर ने लिखा कि राम सेतु के नाम पर वोट मांगने वाले रामसेतु का अस्तित्व नकार रहे हैं। @indutiwarijbp यूजर ने लिखा कि प्रभु श्री राम को मिथक और काल्पनिक बताने वाले आज खुद राम की शरण में हैं। उन्हें भी ये आभास हो गया है कि ‘राम जी करेंगे बेड़ा पार।’

@thebeliever84 यूजर ने लिखा कि अभी-अभी आपकी सत्तारूढ़ पार्टी ने रामसेतु के अस्तित्व को नकार दिया परंतु आप चुपचाप बैठे हैं? आप को निराशा नहीं हुई? @virvimalendra57 यूजर ने लिखा कि यह सही है कि भारत बदलाव के मार्ग पर चल पड़ा है, परन्तु यह शुभारम्भ है। लक्ष्य बहुत दूर है, मार्ग में अनेक रुकावटें हैं, दिशा बदलने का भी खतरा है। एक यूजर ने लिखा कि प्रभु श्री राम के नाम पर वोट लेने वाले, उनके नाम का चंदा खाने वाले आज राम के अस्तित्व को नकार दे रहे हैं। वाकई..देश सच में बदल रहा है।

बता दें कि सलमान खुर्शीद ने मुरादाबाद में भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए राहुल गांधी की तुलना राम से और खुद की तुलना भरत से की थी। इस पर भाजपा के तमाम नेता भड़क गए थे। भाजपा नेता और सांसद दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बयान पर कहा कि यदि वह राम के अवतार हैं तो राहुल गांधी को अपनी सेना को बताना चाहिए कि वह कौन सा प्रसाद खाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ठंड नहीं लगती है। उनकी सेना के लोग बिना कपड़ों (Naked) के क्यों नहीं घूमते हैं।