बिहार के सहरसा से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां जहरीलों सांपों के साथ लाइव डांस करना एक कलाकार की जान पर बन आई। कलाकार नागिन बनकर अपने गले में सांप लपेटकर धुन पर डांस कर रहा था। आस-पास काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, इसी बीच कोबरा ने उसके हाथ पर काट लिया। वह डांस करने में इतना मग्न था कि उसे पहले पता न चला बाद में उसे चक्कर आने लगा और वह बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ा। पहले तो वहां मौजूद दर्शकों को लगा कि यह उसके डांस का ही हिस्सा है मगर फिर बाद में पता चला कि कुछ तो गड़बड़ है।

जहरीले सांपों के बीच जान की बाजी लगाकर डांस

p

p

m

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस तरह के प्रोग्राम पर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर कोई किसी की जान खतरे में कैसे डाल सकते है, वह भी सिर्फ मनोरंजन के लिए।

दरअसल, लाइव स्टेज प्रोग्राम के दौरान कोबरा सांप ने कलाकार को डंस लिया, जिसकी खबर होते ही वहां के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। स्टेज पर कई जहरीले सांप थे, जिनमें दो कोबरा भी थे। कोबरा जिसका काटा पानी भी न मांगे, एक बार काट ले औऱ समय रहते इलाज ना हो तो सामने वाले की जान भी जा सकती है। कलाकार की तबीयक बिगड़ने लगी, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल उसका इलाज जारी है, वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है वह भी सिर्फ 2000 रुपये के लिए। घटना सत्तरकटैया प्रखंड के रकिया बिजलपुर वार्ड नंबर 6 की है।

दरअसल, छठ पूजा के मौके पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस प्रोग्राम में बॉलीवुड के गानों पर कलाकार सांप को गले में लेपटकर डांस कर रहे थे, वह भी जहरीले सांप को। इसी बीच कोबरा ने कलाकार को डस लिया। सांप के काटने के बाद पहले तो लोगों को समझ नहीं आया जब पता तला तो उसे लेकर पहले तांत्रिक के पास गए, हालात में सुधार न होने पर कलाकार को अस्पताल ले जाया गया।

पहली बार हुआ ऐसा

कलाकार गौरव कुमार ने मीडिया को बताया कि ऐसी पहली बार हुआ है, वह अलग-अलग सांपों के साथ लाइव परफॉर्मेंस करता है। कलाकार डांस कर रहे थे औऱ सामने कोबरा रखे हुए थे, सांप ने उसे डंस लिया औऱ नाचने की धुन में उसे इस बात की जानकारी थोड़ी देर बाद हुई जब उसे चक्कर आने लगे। वीडियो खतरनाक है, कमजोर दिल वाले न देखें।

Monitor Lizard entered the house viral video: वायरल हो रहे वीडियो में एक घर के अंदर घोरपड़ धीरे-धीरे घर घुस जाता है, उस वक्त सभी लोग गहर नींद में सो रहे होते हैं।