सहारनपुर के जिलाधिकारी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स किसान को दिए गए पुरस्कार को लेकर सवाल उठा रहे हैं। जिलाधिकारी ने नेपियर घास उगाने वाले किसान को सम्मानित किया और पुरस्कार स्वरूप 151 रुपये दिए। यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
जिलाधिकारी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट
सहारनपुर जिलाधिकारी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने नेपियर घास उगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है। इससे गौवंशो को केवल संरक्षित ही नही किया जा सकेगा, बल्कि दुग्घ के उत्पादन को भी बढाया जा सकेगा। वहीं एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि जिला अधिकारी ने नेपियर घास उगाने वाले विनोद कुमार को 151 रुपए का पुरस्कार दिया।
151 रुपए पुरस्कार देने पर भड़के लोग
जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र खुद एक बुजुर्ग किसान को 151 रुपए का पुरस्कार देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @GaurangBhardwa1 यूजर ने लिखा कि सर टैक्स काटकर दिया ना, कहीं इतनी धनराशि में IT वाले इनके यहां छापा ना मार दें। @indiantweeter यूजर ने लिखा कि इतनी बड़ी धनराशि सार्वजनिक तौर पर किसी को नहीं देनी चाहिए।
@anasinbox यूजर ने लिखा कि एसबीआई ने बाबा विनोद कुमार जी को कलेक्टर द्वारा प्राप्त 151 ₹ को सुरक्षित रखने हेतु लॉकर सुविधा देने की पेशकश की है। @Irudravs यूजर ने लिखा कि इतनी बड़ी धनराशि आप इतने खुलेआम दे रहे हैं। ऊपर से सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं, कल को ये पैसे छीनने के लिये इन बाबा के साथ कोई लूट हो गई तो? भगवान करे कि जिलाधिकारी की भी सैलरी इतनी ही हो जाए।
@anasinbox यूजर ने लिखा कि तत्काल डीएम की जांच ईडी से करवानी चाहिए। इतनी बड़ी धनराशि इनाम के बतौर देने वाला जिलाधिकारी के पास अकूत संपत्ति होगी ही। केंद्र सरकार से मेरा निवेदन है कि बाबा विनोद कुमार को प्राप्त 151₹ की सुरक्षा हेतु उन्हें Z सिक्योरिटी प्रदान करें। विनय शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि साहब कम से कम उम्र का तो ख्याल करते, इतना तो ईनाम देते कि दो वक्त रोटी नसीब हो जाती। मनरेगा में भी इससे ज्यादा पैसा मिलता है।