अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वालीं भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फिर से अजीबोगरीब बयान दिया है। प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि विपक्ष ने बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल किया है। अपने इस बयान को लेकर वह सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रही हैं। लोग उनपर हमला बोलते हुए बीजेपी से पूछ रहे हैं कि इन्हें पार्टी से निकाल क्यों नहीं देते।

दरअसल हुआ ये कि सोमवार को भोपाल में बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली और बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। यहां साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘जब मैं चुनाव लड़ रही थी, तभी एक महाराज जी मिले थे। उन्होंने कहा था कि यह बहुत बुरा समय चल रहा है। इस समय आप साधना कम मत करना। साधना का समय बढ़ाते रहना। विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है। वह बीजेपी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहा है। आप टारगेट पर हैं, इसलिए ध्यान रखिएगा और यह होने वाला है।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा – तब मैं महाराजजी की बात को भूल गई थी। अब मैं उन बातों पर ध्यान देती हूं और दूसरी तरफ देखती हूं कि बीजेपी के कई शीर्ष नेता पीड़ा सहते-सहते हमारे बीच से जा रहे हैं तो फिर मुझे लगता है कि कहीं वह सही तो नहीं थे। क्योंकि यह सच है कि हमारा नेतृत्व निरंतर जा रहा है और असमय जा रहा है।

ये बयान सोशल मीडिया में आते ही लोग भोपाल सांसद को ट्रोल करने लगे। लोग लिखने लगे कि इनके दिमाग में कोई केमिकल लोचा हो गया है। वहीं बहुत से यूजर्स ने लिखते हुए साध्वी प्रज्ञा की चुटकी भी ली कि आप मारक शक्ति का इस्तेमाल करने वालों को श्राप क्यों नहीं दे देतीं।

वहीं बहुत से यूजर्स बोपाल वालों को लिख रहे हैं कि क्या सोच कर तुम लोगों ने इन्हें चुन लिया है। ऐसे लोग ये भी लिख रहे हैं कि आप लोगों ने जब बबूल बोया है तो आम कहां से पाओगे। कुछ लोग बीजेपी पर भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि साध्वी को पार्टी से बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखा रहे।