अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वालीं भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फिर से अजीबोगरीब बयान दिया है। प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि विपक्ष ने बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल किया है। अपने इस बयान को लेकर वह सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रही हैं। लोग उनपर हमला बोलते हुए बीजेपी से पूछ रहे हैं कि इन्हें पार्टी से निकाल क्यों नहीं देते।
दरअसल हुआ ये कि सोमवार को भोपाल में बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली और बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। यहां साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘जब मैं चुनाव लड़ रही थी, तभी एक महाराज जी मिले थे। उन्होंने कहा था कि यह बहुत बुरा समय चल रहा है। इस समय आप साधना कम मत करना। साधना का समय बढ़ाते रहना। विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है। वह बीजेपी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहा है। आप टारगेट पर हैं, इसलिए ध्यान रखिएगा और यह होने वाला है।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा – तब मैं महाराजजी की बात को भूल गई थी। अब मैं उन बातों पर ध्यान देती हूं और दूसरी तरफ देखती हूं कि बीजेपी के कई शीर्ष नेता पीड़ा सहते-सहते हमारे बीच से जा रहे हैं तो फिर मुझे लगता है कि कहीं वह सही तो नहीं थे। क्योंकि यह सच है कि हमारा नेतृत्व निरंतर जा रहा है और असमय जा रहा है।
#WATCH Pragya Thakur,BJP MP: Once a Maharaj ji told me that bad times are upon us&opposition is upto something, using some ‘marak shakti’ against BJP.I later forgot what he said,but now when I see our top leaders leaving us one by one,I am forced to think,wasn’t Maharaj ji right? pic.twitter.com/ZeYHkacFJj
— ANI (@ANI) August 26, 2019
ये बयान सोशल मीडिया में आते ही लोग भोपाल सांसद को ट्रोल करने लगे। लोग लिखने लगे कि इनके दिमाग में कोई केमिकल लोचा हो गया है। वहीं बहुत से यूजर्स ने लिखते हुए साध्वी प्रज्ञा की चुटकी भी ली कि आप मारक शक्ति का इस्तेमाल करने वालों को श्राप क्यों नहीं दे देतीं।
Sadhvi Ji, ka shrap ulta padh gaya kay?? Shrap ko shrap de do, shayad kaam ban jaae
— Sarcasm™ (@SarcasticRofl) August 26, 2019
These are kind of sadhvis and babas who demote the image of the party. They are out of their mind and never think before throwing their words. If you are not able to say nice then its good to keep silent. And please pay some kindness on BJP and take a fast of silence.
— Sandeep (@Sandeep39535510) August 26, 2019
Elect a crown, Expect a circus. भोपाल वालो को मेरा नमन!!!
— Easternguy (@Easternguy143) August 26, 2019
वहीं बहुत से यूजर्स बोपाल वालों को लिख रहे हैं कि क्या सोच कर तुम लोगों ने इन्हें चुन लिया है। ऐसे लोग ये भी लिख रहे हैं कि आप लोगों ने जब बबूल बोया है तो आम कहां से पाओगे। कुछ लोग बीजेपी पर भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि साध्वी को पार्टी से बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखा रहे।
भोपाल की जनता की जय हो!
क्या नायाब हीरा चुना हैये जेटली की श्रद्धांजलि सभा नहीं
भाजपा नेताओं को सचेत करने की सभा है।
साधना बढ़ाओ वरना वरना विपक्ष की मारक शक्ति से बच नहीं पाओगे!
सांसद प्रज्ञा ठाकुर कह रहीं हैं कि मैंने तो बढ़ा दी।— Dr Shubham Mishra (@DrShubhamMishr2) August 26, 2019
The opposition and the whole country wudnt have used their power to kill those who left us but they would have sent some others who are destroying the country and its economy to hell for sure.
— bharat gandhi (@me_smartest) August 26, 2019

