उत्तराखंड के एक साधु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक साधु के साथ बहस कर रहा है। साधु बद्रीनाथ और केदारनाथ तीर्थ स्थान को विवादित टिप्पणी कर रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी अब इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।

साधु का वीडियो वायरल

वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने दावा किया है कि यह साधु नहीं ‘मौलवी’ हैं जो तीर्थस्थानों को लेकर लोगों में गलत जानकारी फैला रहे हैं। वीडियो बनाने वाला युवक कह रहा है ये किसी मजार के मौलवी हैं, जो यहां नमाज पढ़े जाने की बात लोगों में फैला रहा है। ये पैसे के लिए या किसलिए कर रहा है, हमें नहीं पता। वीडियो में साधु बद्रीनाथ को बदरुद्दीन बाबा और केदरुद्दीन बाबा बता रहा है।

वीडियो देख भड़क उठे लोग

वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है और कार्रवाई की मांग की है। @aryansss2718 यूजर ने लिखा कि कहां से आता है इतना विश्वास झूठ बोलने को कांफिडेंस। एक यूजर ने लिखा कि आजकल ऐसे केस बहुत नज़र आ रहे हैं और इन पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है, ना स्थानीय लोग कुछ बोलते हैं और और ना ही प्रशासन इसीलिए इनके हौसले बुलंद हैं।

@varundubey10 यूजर ने लिखा कि उत्तराखंड हो या देश का कोई भी कोना, इस तरह से हिन्दू मंदिरो को षड्यंत्र का शिकार बनाने वालों पर कार्यवाही होनी चहिए। एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के मुद्दे जानबूझकर उठाये जाते हैं, ताकि असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटक जाए, सोचिये अभी कुछ दिन पहले ही लोगों के घरों में दरारें आ रही थीं और सरकार के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थीं और इस मामले में लोग उलझे हुए हैं।

वहीं पुलिस ने अब इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। साधु का नाम शांतनु विश्वास है। वहीं पुलिस ने यूट्यूबर (वीडियो बनाने वाले युवक) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की तरफ इस वीडियो को डिलीट करवा दिया गया है, साथ ही लड़के से अपील करवाई गई है कि इस वीडियो आगे ना शेयर करें।