मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इस वक्त सोशल मीडिया का एक धड़ा ट्विटर पर काफी ट्रोल कर रहा है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन को उनके दो ट्वीट्स की वजह से लोग ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल तेंदुलकर ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज की जीत पर टीम इंडिया को पहले बधाई दे दी थी, लेकिन उसके बाद उनके द्वारा एक और ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने मैच जीतने की संभावना जताई थी।

रविवार को टीम इंडिया की जीत पर तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा था, ‘रोमांचक और शानदार जीत के लिए बधाई। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेन्द्र चहल ने शानदार खेला। ऐसा ही प्रदर्शन करते जाओ। टी-20 के लिए मेरी दुआएं टीम के साथ हैं।’ तेंदुलकर ने ये ट्वीट रविवार की रात टीम इंडिया की जीत के तुरंत बाद ही किया था, लेकिन उसके बाद सोमवार की सुबह उनके अकाउंट से एक और ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने मैच जीतने की संभावना जताई। तेंदुलकर ने लिखा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। लग रहा है कि कांटे की टक्कर का मुकाबला होगा। उम्मीद है कि हम यह मैच जीत जाएंगे।’

तेंदुलकर के इन दोनों ट्वीट्स के बीच 8 घंटे का अंतर है और इन्हीं दोनों ट्वीट्स को लेकर ही ट्विटर पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। किसी ने कहा, ‘आप सही में भगवान हैं, आपने अगले साल की सीरीज भी अभी ही देख ली।’ तो किसी ने कहा कि शायद तेंदुलकर का नेट कट गया रहा होगा। किसी ने कहा, ‘सर के पास जियो 4जी है।’ किसी ने लिखा, ‘हां सर ने सही कहा, अगर ऐसा ही चलता रहा तो टीम इंडिया यह मैच 6 रनों से जीत जाएगी।’ किसी ने लिखा, ‘सर आपका टीवी स्लो है क्या?’

बता दें कि भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम खेले गए तीसरे वनडे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से मात देते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम के सामने 338 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। किवी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 331 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। टॉम लाथम ने 52 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 64 रन बनाए।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन, युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर को एक सफलता मिली। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (147) और विराट कोहली (113) के बेहतरीन शतकों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए छह विकेट खोकर 337 रन बनाए।