मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब अपने परिवार के साथ पूरा वक्त बिता रहे हैं। इसका नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर गुरुवार की शाम मूवी देखकर एक थिएटर से बाहर निकलीं, तो सचिन तेंदुलकर, थिएटर के बाहर गाड़ी में उनका इंतजार कर रहे थे। सारा के आने पर सचिन गाड़ी से उतरे और सारा को गाड़ी में बैठाने के बाद खुद बैठे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड देखने पहुंचे थे। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बता दें कि सारा तेंदुलकर अपने लुक्स और फैशन सेंस के लिए मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
सोशल मीडिया पर देखे जा रहे वीडियो में भी सारा तेंदुलकर ब्लैक ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही हैं। यही वजह है कि जब सारा थिएटर से बाहर निकलीं तो मीडियाकर्मियों के कैमरे उन्हें देखते ही क्लिक करने लगे। बता दें कि सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में अपने सिंपल और रिफ्रेशिंग लुक से सारा अक्सर बड़े-बड़े सेलेब को टक्कर देती नजर आती हैं।
हाल ही में सारा तेंदूलकर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई समारोह में ट्रेडिशनल लुक में नजर आयीं थीं। सारा इस दौरान बेहद सुंदर लग रहीं थी और मीडिया में भी उनके लुक्स की काफी चर्चा हुई थी। सारा जहां अपने लुक्स को लेकर मीडिया में छायी रहती हैं, वहीं सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर को लेकर अक्सर मीडिया की खबरों में बने रहते हैं। इन दिनों अर्जुन तेंदुलकर इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रहे हैं और बीते दिनों लॉर्डस मैदान पर ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए थे।
