सांप और नेवले की लड़ाई के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। दोनों को एक-दूसरे का जानी दुश्मन माना जाता है। इस बार जो दोनों के बीच ऐसी जंग छिड़ी कि देखने वालों ने रोड ही जाम कर दिया। आखिर में जो हुआ उस पर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है।

सांप के साथ फोटो के लिए पोज दे रही थी लड़की, अचानक नाक पर काट लिया, देखकर बढ़ जाएंगी धड़कनें, Video Viral

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप और नेवला अचानक एक-दूसरे के सामने आ जाते हैं। इसके बाद वे बिल्कुल ये नहीं देखते हैं कि वे कहां है, दोनों सड़क के बीचों-बीच लड़ने लग जाते हैं। देखते ही देखते दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है। लोग दोनों के बीच रोमांचक जंग को देखने के लिए सड़क पर जमा हो जाते हैं, भीड़ इतनी अधिक हो जाती है रोड जाम हो जाता है। कार, बाइक रोककर लोग दोनों के बीच की लड़ाई देख रहे हैं। कोई वहां से आगे नहीं बढ़ रहा है, इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देख लिया है।

दोनों सड़क पर दुश्मनी दिखा रहे हैं, कोई किसी से कम नहीं है। आस-पास के लोग सभी अपना काम छोड़कर वहां जमा हो जाते हैं। यह वीडियो सिर्फ 10 सेकेंड का है, जिसमें दोनों के बीच की भयानक जंग देखने को मिल रहा है। दोनों के बीच भयानक जंग होती है और फिर आखिर में नेवला भागने की फिराक में रहता है। हालांकि उसे नेवले को सांप की दुश्मनी याद आ जाती है औऱ वह उस पर हमला करने लगता है। हालांकि सांप भी कम नहीं है, वह भी डटा रहता है अंत में नेवला वहां से भाग जाता है।

इस वीडियो को ​Instagram पर इस Reel को @wilda_nimalpower नामक यूजर ने शेयर किया है। इसे करोड़ों लोगों ने देखा है। लोगों ने खूब कमेंट्स किए हैं, एक ने लिखा है कि अरे नेवला सांप को मार देगा, उसे बचाओ वीडियो मत बनाओ। वहीं दूसरे ने लिखा है कि वाह रोड के बीचो-बीच जंग, कोई और जगह नहीं है इनके पास। वैसे, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?

UP Deoria News: पतियों से तंग आकर, दो महिलाओं ने एक-दूसरे से कर ली शादी, दर्जा देते हुए नाम रखा ‘बबलू’, देखें Viral Video