सांप और नेवले की लड़ाई के तो कई वीडियो आपने देखें होंगे, मगर एक विशाल छिपकली और कोबरा की लड़ाई देखकर दंग रह जाएंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। वीडियो में छिपकली ने सांप को अपने मुंह में दबा लिया है, वह सांप को पटक रही है वहीं कोबरा भी अपना फन फैलाए उस पर फुफकार रहा है।
वायरल वीडियो रोंहटे खड़े करने वाला है, पहले को देखा जा सकता है कि छिपकली ने सांप का बुरा हाल कर दिया है मगर इसके बाद जो हुआ वह देख सभी दंग रह गए। वीडियो में शख्स ने छिपकली की पूंछ पकड़ी है, छिपकली ने सांप को मुंह में जकड़ा है और उसे मारने की कोशिश कर रही है। छिपकली धीरे-धीरे सांप को कुचलने की कोशिश कर रही है, सांप उसके चंगुल से निकलने की कोशिश कर रहा है।
और ऐसे भागी छिपकली
इसी बीच शख्स छिपकली को जमीन पर जैसे ही रखता है सांप उसे पलट कर फन फैलाकर वार करता है। सांप जैसे ही वार करता है छिपकली उसे छोड़ देती है औऱ वहां से दुम दबाकर भाग जाती है। इस वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं कि कैसे एक पल में बाजी पलट जाती है।
यहां देखें वीडियो-
