Russian dog loyalty: ऐसा कहा जाता है कि “कुत्ता आदमी का सबसे अच्छा दोस्त है”। इस कहावत को सही साबित करने वाली अनगिनत घटनाएं सामने आई हैं, जो वाकई भावुक करती हैं। ऐसी ही एक घटना इनदिनों खूब चर्चा में है। मालिक के प्रति कुत्ते के अटूट प्रेम की कहानी ने दुनिया भर के लोगों के दिलों को छू लिया है। आइये बताते हैं पूरा मामला क्या है।
नदी की तेज़ धारा में बह गया शख्स
दरअसल, बीते दिनों 59 वर्षीय एक व्यक्ति जमी हुई नदी के पास साइकिल चला रहा था। लेकिन इसी दौरान बर्फ टूट गई और वो ठंडे पानी में गिर गया। इस दौरान एक राहगीर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी की तेज़ धारा शख्स को बहा ले गई।
घटना की सूचना पाकर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कई दिनों तक शख्स की खोज की। तीन दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद शख्स का शव रूस में ऊफ़ा नदी में नीचे की ओर पाया गया। पूरी घटना अपने आप में काफी भयावह है। हालांकि, घटना पर उक्त शख्स के पालतू कुत्ते बेल्का ने जो प्रतिक्रिया उसने लोगों के दिलों को छू लिया। उसकी वफादारी ने भी दुनिया का ध्यान खींचा है।
नदी के किनारे बैठी रही बेल्का
दरअसल, हादसे के चार दिनों बाद तक वो नदी के किनारे बैठी रही और इंतज़ार करती रही मानो उसे विश्वास हो कि उसका मालिक वापस आएगा। उसके परिवार द्वारा उसे घर ले जाने के बाद भी, बेल्का बार-बार उसी जगह पर लौटती रही।
ब्रूट अमेरिका ने बेल्का की कहानी शेयर की, जिसके बाद ये पूरी कहानी खूब वायरल हो गई। वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच चुका है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “हम उन Beautiful Soul के लायक नहीं हैं जो हमारे जीवन में आती हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हम निश्चित रूप से उनके लायक नहीं हैं, वे हर तरह से श्रेष्ठ हैं।”
एक तीसरे यूजर ने कहा, “मुझे विश्वास है कि कुत्ते पृथ्वी पर देवदूत हैं और कोई भी मुझे अन्यथा विश्वास नहीं दिला सकता है।” कई यूजर्स ने रोते हुए चेहरे वाले इमोजी के साथ कमेंट किया है।
सोसल मीडिया यूजर्स ने बेल्का की कहानी की तुलना जापानी कुत्ते हाचिको की पुरानी कहानी से की है, जो अपने मालिक की मौत के बाद लगभग एक दशक तक हर दिन एक ट्रेन स्टेशन पर उसका इंतजार करता था।
गौरतलब है कि बीते दिनों चीन में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। यहां एक कुत्ते के मालिक की दो साल पहले मौत हो गई थी मगर कुत्ता हर पल उनकी कब्र के पास बैठा उनका इंतजार करता था। पढ़ें पूरी खबर….