महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर देश के तमाम पत्रकार, मीडियाकर्मी उज्जैन पहुंचे थे। 11 अक्टूबर को पीएम ने इस विशाल कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया है। इस आयोजन की कवरेज के लिए उज्जैन पहुंची पत्रकार रुबिका लियाकत ने महाकाल मंदिर परिसर की कुछ तस्वीर शेयर की तो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
महाकाल मंदिर पहुंची रुबिका लियाकत
रुबिका लियाकत ने मंदिर परिसर की तस्वीर शेयर कर लिखा कि उज्जैन के राजा के दर्शन हुए, उनके प्यारे नंदी से बात हुई, महाकाल का ये लोक अद्भुत है। रुबिका लियाकत के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने लिखा कि आजकल तो बजरंग दल वाले मुसलमानों के गरबा एंट्री पर बैन लगाने और मारने की बात कर रहे हैं। आपको कैसे जाने दिया, कोई गठबंधन है बजरंग दल से आपका? खैर हमें क्या मतलब यह आपका संवैधानिक अधिकार आप जिसकी चाहे पूजा करें, उसमें मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
@anil_p_bajpai नाम के यूजर ने लिखा कि रणवीर कपूर को मंदिर में प्रवेश की अनुमति स्थानीय बजरंग दल देगा और रुबिका लियाकत को मध्य प्रदेश सरकार जबकि मंदिर प्रशासन दोनों स्थितियों में चुप है। @LokeshP00981127 यूजर ने लिखा कि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट को बाहर से ही भगा दिया और आप मुस्लिम होकर मंदिर में महाकांल से मिल कर आ गईं मतलब बाबा महाकाल भी उसी से मिलते हैं जिनकी आस्था होती है।
@reyaz7781 यूजर ने लिखा कि एक उर्दू नाम वाले को गरबा तक खेलने नहीं दिया जाता तो फिर एक उर्दू नाम वाली रुबिका लियाकत को मंदिर में प्रवेश की इजाजत क्यों दे देते हैं? @DineshWadiya यूजर ने लिखा कि रुबिका जी आप ने तो इस्लामिक कट्टरवादियों के मुंह पर थप्पड़ मारा है, महादेव की कृपा आप पर बनी रहे। मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा कि रुबिका की जगह रुचिका और लियाकत की जगह त्यागी लगा लो ताकि मन को और अधिक प्रसन्नता मिल जाए, साथ ही सारा कंफ्यूजन ही समाप्त हो जाए।
बता दें कि 11 अक्टूबर को पीएम मोदी ने उज्जैन महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन किया है। कॉरिडोर का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने महाकाल की पूजा अर्चना की और जाप भी किया। महाकाल का पूजन करने पहुंचने वाले नरेंद्र मोदी देश के चौथे प्रधानमंत्री हैं। मोदी से पहले 1959 में पंडित जवाहरलाल नेहरू, 1977 में मोरारजी देसाई और 1988 में राजीव गांधी महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे थे।