हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। वोटरों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां तमाम दावे और वादे कर रही है। भाजपा की तरफ से कहा गया है कि अगर भाजपा की सत्ता दोबारा आती है तो बच्चियों को स्कूटी दी जाएगी। भाजपा के इस वादे को विरोधी ‘रेवड़ी’ बता रहे हैं। इसी बीच ABP न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक युवक बुलेट की मांग करता दिखाई दे रहा है।
युवक बोला- हमें भी चाहिए बुलेट
रुबिका लियाकत हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लोगों की राय लेने पहुंची थी। जहां एक बच्ची ने स्कूटी दिए जाने के वादे का समर्थन करते हुए कई फायदे गिनाये। इसी बीच एक युवक बोला कि सिर्फ इन्हें ही स्कूटी चाहिए और किसी को नहीं चाहिए। चर्चा में शामिल एक जनप्रतिनिधि ने कहा कि आप पेट्रोल के दाम सहन कर सकती हैं क्या? पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि आप उसे खरीद ही नहीं पाएंगे।
“लड़कों के साथ पक्षपात क्यों”
महिलाओं को स्कूटी दिए जाने के वादे पर एक युवक बोला कि अब हमें भी बुलेट चाहिए। इस पर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। एंकर ने मौजूद लोगों से पूछा कि कितने लोग ऐसे हैं, जिन्हें बुलेट चाहिए। वहां मौजूद लगभग सभी युवकों ने हाथ खड़ा कर बुलेट की मांग की। युवक ने कहा कि बराबरी की बात होती है तो लड़कों के साथ पक्षपात क्यों हो रहा है? वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम बुलेट देने की जगह इन्हें इतना सक्षम बनायेंगे कि ये खुद बुलेट खरीद लेंगे।
वीडियो को शेयर करते हुए रुबिका लियाकत ने लिखा कि कभी-कभी डिबेट में ऐसा भी होता है, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी मेधावी छात्राओं को स्कूटी का वादा कर रही है, एक छात्र को ये बात एकदम नागवार गुज़री। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। @SaqiImtiyaz यूजर ने लिखा कि जिस तरह फ्री का 15 लाख मिल गया, उसी तरह फ्री की स्कूटी और बुलेट भी मिलेंगे।
@prav_s4u यूजर ने लिखा कि देश के युवाओं की ये मांगने वाली सोच बहुत ही भयानक है। ये जो महिला है वो सिर्फ गर्ल्स के लिए स्कूटी की डिमांड कर रही है। उसको लड़के और लड़कियों दोनों के लिए अच्छी एजुकेशन एंड रोजगार की बात करनी चाहिए। @NitinKKaushik यूजर ने लिखा कि होली और दिवाली में मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा, उत्तर प्रदेश में लोगों से यही वादा किया गया था। @BothraSumati यूजर ने लिखा कि ये स्कूटी “रेवड़ी” कैटेगरी में आएगी या नहीं आएगी।