भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अक्सर अपने विस्फोटक ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। सहवाग के मजाकिया ट्वीट्स ऐसे होते हैं जिनका जवाब कोई भी नहीं दे पाता, लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर ने सहवाग के ट्वीट का इस अंदाज में जवाब दिया है जो कोई सोच भी नहीं सकता। सहवाग के दर्जी बुलाने पर रॉस टेलर ने उन्हें हिंदी में जवाब दिया है, उनके जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया है। रॉस टेलर के जवाब से फैन्स ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि उन्होंने इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल ली। दरअसल रॉस टेलर ने रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हुए वनडे मैच में जिताऊ पारी खेली थी, जिस पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बधाई देते हुए ‘दर्जी’ बुलाया था। इस पर सोमवार को रॉस टेलर ने हिंदी में ट्वीट के माध्यम से जवाब देते हुए कहा, ‘धन्यवाद वीरेंद्र सहवाग भाई, अगली बार ऑर्डर टाइम पर भेज देना ताकि मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलिवर कर दूं। हैप्पी दिवाली।’

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने टेलर के ट्वीट का जवाब एक बार फिर मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा, ‘हाहाहा मास्टरजी, इस साल वाली पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना, अगली दिवाली पर। रॉस द बॉस, मोस्ट स्पोर्टिंग।’ इस पर टेलर ने फिर सहवाग से सवाल किया, ‘क्या इस दिवाली पर आपके दर्जी ने अच्छा काम नहीं किया।’ सहवाग ने टेलर के इस मजाकिया अंदाज वाले ट्वीट का जवाब देते हुए उनकी तारीफ की और कहा, ‘आपकी सिलाई के स्तर को कोई भी नहीं पा सकता दर्जी जी। फिर चाहे वह पेंट की बात हो या पार्टनरशिप की।’

बता दें कि सहवाग और टेलर के बीच ये मजाकिया ट्वीट्स का सिलसिला सहवाग के उस ट्वीट के बाद शुरू हुआ जिसमें उन्होंने जिताऊ पारी खेलने वाले रॉस टेलर की तारीफ तो की थी मगर उन्‍हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्‍हें (टेलर) दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर से निपटना पड़ा था। सहवाग ने ‘टेलर’ के उपनाम को लेकर पहली बार मजाक नहीं उड़ाया है। उन्‍होंने नंवबर 2016 में भी ऐसा ही किया था जब रॉस टेलर ने गलती से वीरू को टैग कर दिया था। उस समय न्‍यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर थी। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया। मैच में टेलर ने न्‍यूजीलैंड को 80 पर 3 विकेट के स्‍कोर से उभारा और शतकवीर लैथम के साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी की।