न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा को शामिल किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। रोहित का प्रदर्शन टेस्‍ट क्रिकेट में अपेक्षाओं के अनुरुप नहीं रहा है। तीन साल पहले वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ डेब्‍यू सीरीज के बाद से वे एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि इन तीन सालों में वे लगभग भारतीय टीम के नियमित सदस्‍य रहे हैं। रोहित शर्मा ने 18 टेस्‍ट की 31 पारियों में 32.62 की औसत से 946 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और चार अर्धशतक हैं। रोहित को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिए जाने पर टीम इंडिया के मुख्‍य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा कि वे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वे एक शानदार क्रिकेटर हैं और उन्‍हें पर्याप्‍त मौका दिया जाना चाहिए। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट की सीरीज 22 सितम्‍बर से कानपुर में पहले टेस्‍ट के साथ शुरू होगी।

पहले महेंद्र सिंह धोनी और अब विराट कोहली का रोहित पर पूरा विश्‍वास है। कोहली ने इंडीज दौरे पर चेतेश्‍वर पुजारा को बाहर बैठाकर रोहित को मौका दिया था। रोहित की प्रतिभा और क्रिकेटिंग स्किल्‍स पर किसी को संदेह नहीं है लेकिन निरंतरता में वे काफी पीछे हैं। हालांकि रोहित को एक और मौका दिया जाना लोगों को रास नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। टि्वटर पर #rohitsharma के जरिए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि बीसीसीआई कांग्रेस बन गई है और रोहित शर्मा दूसरे राहुल गांधी हैं। दोनों सोचते हैं कि वे टैलेंटेड हैं और उन्‍हें पर्याप्‍त मौका मिलना चाहिए। सर रवींद्र जडेजा नाम के यूजर ने लिखा, ”शिखर धवन, रोहित टीम में है और गौतम गंभीर बाहर है। प्रदर्शन से ज्‍यादा दोस्‍ती की अहमियत है।”

टेस्‍ट में 3 साल में एक भी शतक नहीं, फिर भी रोहित शर्मा टीम में, कब तक मिलेगा मौका

एक अन्‍य ने लिखा, ”गौतम गंभीर की वापसी नहीं लेकिन रोहित शर्मा की जगह बरकरार है। क्‍योंकि उसके पास दोस्‍त है।” यूजर्स ने साथ ही कहा कि गौतम गंभीर जबरदस्‍त क्रिकेट खेल रहे हैं तो उन्‍हें टीम में शामिल क्‍यों नहीं किया गया। गंभीर दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस प्रतियोगिता में उन्‍होंने लगातार चार पारियों में अर्धशतक जमाए हैं। इनमें से दो बार तो वे शतक से चूके हैं।

https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/775241527631249408

https://twitter.com/Varshinigaru/status/775241064894439424

https://twitter.com/iAnshumanMaurya/status/775194040178470913

https://twitter.com/PandyaHardik228/status/775248056505737216