राजद समर्थकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि कुछ लोग हाथों में बैनर लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं और ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पायलट जिस तरीके से उन्हें मजा चखाता है वह देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। वायल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत बंद के समय राजद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रेन नहीं रुकी बल्कि तेजी से गुजर गई, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की स्पीड देख समर्थक वहां से भागने लगे औऱ इस तरह बाल-बाल बच गए।

मारो बेटा डूबी गयो रे…, गुजरात पुल हादसे में कार के अंदर फंसा था बेटा, मदद को रोती-बिलखती बेबस मां की चित्कार सुन भर आएंगी आंखें

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा है कि लोको पायलट धनुष का पात्र है। कुछ लोगों का कहना है भाई ट्रेन का लोको पायलट तो कट्टर सनातनी निकला। बता दें कि ट्रेन की स्पीड देखकर पहली फुरसत में वहां से RJD समर्थक भाग निकले। एक ने कहा है कि कल RJD के चमचे ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ट्रेन का लोको पायलट कट्टर सनातनी निकला। खैर, जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

खेत में काम कर रहा किसान अचानक हुआ लापता, झोपड़ी से आ रही थी अजीब सी आवाजें, लोगों ने अंदर देखा उड़ गए होश

देखिए औऱ लोगों ने क्या कहा?

भाई, वह लोको पायलट असली हीरो है। वह राजद के नाटक से न तो घबराये और न ही रुके, बस अपना कर्तव्य निभाया। रेलगाड़ियां राजनीति के लिए नहीं हैं, और पटरियां स्टंट के लिए नहीं हैं। मजबूती से खड़े रहने के लिए उनका पूरा सम्मान!

राजद ने ट्रेन रोकने की कोशिश की…लेकिन भूल गए कि अब 1990 नहीं है। आज का बिहार जंगलराज की याद या राजनीतिक नौटंकी तक नहीं रुकता। यह लालू का लालटेन युग नहीं है, यह एक ऐसा राज्य है जहां लोग नौकरियां, शिक्षा और बुनियादी ढांचा चाहते हैं – न कि रास्ते बंद हो गए हैं और भविष्य पटरी से उतर गया है। बिहार आगे बढ़ रहा है, सिर्फ राजद ही पद पर फंसा हुआ है।

राजद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम करके ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। वे बाल-बाल बच गए।

लोको पायलट को सलाम।

डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है

लोको पायलट को वंदन और अभिनन्दन।

उतनी भी अकल नहीं है
ट्रेन रोकने केलिए लाल और भगाने केलिए हरी झंडी दिखानी पडती है।

ट्रेन का ड्राइवर तो बड़ा हैवी निकला रे

हरे टिन्डो में डर का माहौल होगा

मजा आ गया।