राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश में बेरोजगारी, महंगाई, दरिद्रता और भुखमरी की स्थिति आ गई है। उन्होंने कहा है कि इस स्थिति से उबरने में कई साल लग जाएंगे। सोशल मीडिया ट्विटर पर लालू यादव ने लिखा है, “नोटबंदी कर केंद्र ने देश में दरिद्रता, भुखमरी, बेरोज़गारी, महँगाई ला दी है। अर्थव्यवस्था को इस अहंकारी निर्णय से उभरने में सालों-साल लगेंगे।” लालू यादव की इस टिप्पणी पर कुछ यूजर्स ने उनकी आलोचना की है तो कुछ ने उनकी हां में हां मिलाते हुए मोदी सरकार की आलोचना की है।
लालू को निशाने पर लेते हुए एक यूजर ने लिखा है, “..और आपने चारा खाकर गाय भैंसों को भूखा रख दिया।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “चचा ट्विटर पर बकलोली करने की जगह जाकर किसी का गाय भैंस चराते तो शायद महीने 2 महीने में दरिद्रता से उबर जाते।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “आपके दो सुपुत्र तेज प्रताप और तेजस्वी के रूप में बेरोजगारी तो जरूर दिख रही है।”
वहीं दूसरे यूजर ने प्रतिक्रिया दी है, “आपके जैसे लूटेरे नेता जिस दिन दरिद्रता और भुखमरी के शिकार होंगे,सही मायने में अर्थ-व्यवस्था उसी दिन मज़बूत होगी।।” “एक अन्य यूजर ने लिखा है, नोटबंदी कर केंद्र ने कांग्रेस, लालू, अलगाववादी, में दरिद्रता, भुखमरी, बेरोज़गारी, ला दी है।”
नोटबंदी कर केंद्र ने देश में दरिद्रता, भुखमरी, बेरोज़गारी, महँगाई ला दी है। अर्थव्यवस्था को इस अहंकारी निर्णय से उभरने में सालों-साल लगेंगे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 20, 2017
https://twitter.com/JohnyLeverr/status/921244832235847680
https://twitter.com/Ridhijain01/status/921242913635536901
https://twitter.com/kamina__chhora/status/921243180619591680
आपके जैसे लूटेरे नेता जिस दिन दरिद्रता और भुखमरी के शिकार होंगे,सही मायने में अर्थ-व्यवस्था उसी दिन मज़बूत होगी।।
— Vaibhav (@vaibhav_feels) October 20, 2017
आपके दो सुपुत्र तेज प्रताप और तेजस्वी के रूप में बेरोजगारी तो जरूर दिख रही है https://t.co/mWRhdo1pM9
— Vaibhav (@vaibhav_feels) October 20, 2017