भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने सोमवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। अब वर्ल्ड कप में जाने वाली 15 सदस्यीय टीम की तस्वीर शेयर करते हुए मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने एक सवाल उठाया है। ऋषि कपूर ने टीम की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल उठाया कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दाढ़ी क्यों रखते हैं? ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस तस्वीर को संदर्भ बिंदु के रुप में ना लें, लेकिन हमारे अधिकतर क्रिकेट खिलाड़ी दाढ़ी में क्यों हैं? क्या सभी सैमसन हैं? बेशक ये बिना दाढ़ी के भी स्मार्ट और रौबीले लगते हैं। ये सिर्फ मेरा अवलोकन है।” बता दें कि ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में जिस सैमसन का नाम लिया है, वह प्राचीन इजरायली योद्धा है। माना जाता है कि सैमसन की ताकत उसके बालों में थी। यही वजह है कि ऋषि कपूर ने भी व्यंग्य करते हुए भारतीय खिलाड़ियों की दाढ़ी वाली लुक की तुलना सैमसन से कर डाली। बहरहाल ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। मशहूर फोटोग्राफर अतुल कसबेकर ने भी ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। कसबेकर ने लिखा कि यकीनन भारतीय टीम के साथ जिलेट की स्पॉन्सर डील नहीं हो पायी है।
Don’t take this picture as a reference point but why do most of our cricket players sport full facial hair(beards)? All Samson’s?(remember he had his strength in his hair) Surely they look smart and dashing without it. Just an observation! pic.twitter.com/QMLuQ0zikw
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 16, 2019
Pretty sure that negotiations with Gillette to sponsor the team mustn’t have worked out
— atul kasbekar (@atulkasbekar) April 16, 2019


बता दें कि ऋषि कपूर इन दिनों बीमार हैं और न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि ऋषि कपूर अब जल्द ही भारत लौट सकते हैं। ऋषि कपूर ने इससे पहले साल 2017 में भी आईपीएल के दौरान ऐसा ही एक ट्वीट किया था। अपने उस ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा था कि ‘आईपीएल, क्यों अधिकतर क्रिकेटर्स ने विराट कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ायी हुई है? उसका टैलेंट उसे वो बनाता है, जो वो है, ना कि उसकी दाढ़ी!’

