दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपने बयानों की वजह से कई बार हंसी के पात्र बनते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ‘देश का इकलौता ईमानदार आदमी’ कहा जाता है। बुधवार को जब चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया तो AAP ने इसपर नाखुशी जताई। AAP का कहना है कि चुनाव की तारीखें आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं क्योंकि केंद्रीय बजट पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ही जारी किया जाएगा। AAP की परेशानी इसलिए भी बढ़ी हुई है क्योंकि पंजाब और गोवा, जहां वह चुनाव लड़ रही है, में 4 फरवरी को चुनाव हैं और केंद्रीय बजट 1 फरवरी को आना है। AAP प्रवक्ता आशुतोष ने चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान करने के कुछ ही देर बाद नाराजगी भरे ट्वीट्स किए। इसके अलावा AAP ने पहले कहा था कि पंजाब और गोवा में चुनाव की तारीखें एक नहीं होनी चाहिए। मगर बुधवार को चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि दोनों राज्यों में एक ही दिन चुनाव होंगे।
AAP की इस प्रतिक्रिया पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर भड़क गए। उन्होंने केजरीवाल का नाम लेते हुए पूछा कि वह हमेशा शिकायत क्यों करते रहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”केजरीवाल जी, आप हमेशा शिकायत क्यों करते रहते हैं? तुम्हारा नाम मि. कंप्लेंट बॉक्स रख लेना चाहिए। कभी खुश नहीं होता।” गोवा में पारंपरिक तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है।
It will be wrong to present Budget just three days before polling in Goa and Punjab.EC sud take cognisance/issue appropriate instructions
— ashutosh (@ashutosh83B) January 4, 2017
AAP is fully geared up for elections. We are prepared. AAP is confident of forming government in GOA and Punjab.
— ashutosh (@ashutosh83B) January 4, 2017
Why are you always complaining Mr.Kejriwal? Tumhara naam Mr. Complaint Box rakh lena chahiye! Never happy! ? https://t.co/IzAHE20Bia
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 4, 2017
गोवा में 4 फरवरी को मतदान होगा, जिसके नतीजे 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन के लिए 11 जनवरी की तारीख तय की है। इसके बाद उम्मीदवार 18 जनवरी तक अपना नामांकन भर सकते हैं। उम्मीदवारों के नामांकन की जांच 19 जनवरी को की जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार चुनाव में खड़ा नहीं होना चाहता तो वह 21 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकता है। इस चुनाव में नजरें बीजेपी, कांग्रेस और पहली बार चुनाव में उतर रही आम आदमी पार्टी पर होगी।
गोवा से आम आदमी पार्टी ने एल्विस गोम्स को सीएम कैंडिडेट बनाया है। हालांकि चुनाव से पहले ही एक घोटाले की जांच के लिए उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने तलब कर लिया था।

