इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में रविवार 9 अप्रैल, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ऐसा मुकाबला खेला गया। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। दरअसल, इस मैच में क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए ऐसा काम किया। जो इतिहास में दर्ज हो गया। कोलकाता नाइटराइडर्स को मिल रही हार को रिंकू सिंह ने अपने 5 छक्कों से जीत में बदल दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी से लेकर फैंस तक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी संघर्ष भरी कहानी भी शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग रिंकू सिंह की कर रहे तारीफ
रिंकू की आतिशी बल्लेबाजी देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स रिंकू सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा,’रिंकू!!!!!!!!! रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!!!!!!!!!!! ये क्या था!?!?!?!’ अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा- ओमजी, एक रो में रिंकू सिंह के पांच छक्के. क्या शानदार चेस था। ऐसा पहले कभी नहीं देखा।
@abhishekdiwan95 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,’भाई जी क्या गजब धोया है, नामुमकिन को मुमकिन कर दिया।’ @UnfilteredSP नाम के एक यूजर लिखते हैं- आईपीएल का महत्व ऐसे ही खिलाड़ियों के कारण बढ़ जाता है, IPL का मतलब कुछ है…. बहुतों के लिए, सब कुछ है। @DrAMSinghvi नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया,’पिछले कई सालों में ऐसा नहीं हुआ था, क्या गजब की पारी खेली है।
रिंकू सिंह ने रचा इतिहास
IPL में इतिहास रचने वाले रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बेहद सामान्य परिवार से आते हैं। उनके पिता घरों में गैस सिलेंडर को पहुंचाने का काम करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी के तौर पर मिलने वाले वजीफे को बचाने के साथ घर में नौकर का काम भी कर चुके हैं, इन पैसों से उन्होंने परिवार को कर्ज के बोझ से बाहर किया था।
रिंकू सिंह ने पिछले आईपीएल के बाद अपने पिता का किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था,’विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में दो रन भागने के दौरान वो चोटिल हो गए थे। डॉक्टरों द्वारा कहा गया कि अब वह 6 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे, इस बात से उनके पिता बहुत परेशान हो गए थे और उन्होंने दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाया था। जिसके के बाद रिंकू ने पिता को समझाया था कि यह सिर्फ एक चोट है, जो क्रिकेट का हिस्सा है।’