दिल्ली मेट्रो में ब्रा और छोटी स्कर्ट पहनकर नजर आई रिदम चन्ना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। उनके कपड़ों पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं, वहीं, कुछ यूज़र्स ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत बात है कि वह किस तरह के कपड़े पहने। इस बीच कुछ लोगों ने सवाल किया कि ऐसे अतरंगी कपड़े रिदम चन्ना के लिए कौन डिजाइन करता है।
रिदम चन्ना ने कही बात
रिदम चन्ना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उन सभी के लिए जो यह पूछ रहे हैं कि मैं अपने आउटफिट्स कहां से खरीदती हूं तो उन्हें मैं बता दूं कि अपने आउटफिट का हर एक इंच मैं खुद डिजाइन करती हूं। मजे की बात ये है कि इन्हें डिजाइन करने में मशीन की भी जरूरत नहीं है। बता दें कि मेट्रो में फोटो वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर उनके अब 24 हजार से अधिक फॉलोवर्स हो गए हैं।
उर्फी जावेद पर रिदम चन्ना ने कही थी यह बात
रिदम चन्ना ने उर्फी जावेद से तुलना किये जाने पर कहा था कि मैं ये पब्लिसिटी या मशहूर होने के लिए नहीं कर रही हूं। लोग क्या कह रहे हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं उर्फी जावेद से भी प्रभावित नहीं हूं। मुझे तो हाल तक ये भी नहीं पता था कि वो कौन हैं, कुछ दिन पहले मेरी दोस्त ने उनकी तस्वीर दिखाई तब पता चला।
रिदम चन्ना ने कहा- रुढ़िवादी है मेरा परिवार
बिकिनी गर्ल ने मीडिया से अपने परिवार को लेकर कहा कि ये चॉइस एक दिन में नहीं बनती है। यह एक प्रक्रिया है। मैं भी एक रुढ़िवादी परिवार से आती हूं, जहां मुझे भी वो सब करने की आजादी नहीं है जो मैं करना चाहती हूं इसलिए एक दिन मैंने फैसला किया कि अपने मन का करूंगी। बता दें कि 19 साल की रिदम एक्टिंग स्कूल में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर हैं।
रिदम चन्ना ने कहना है कि उनके कपड़ों पर कई तरह के सवाल किये जाते है लेकिन उन्हें इन बातों से फ़र्क़ नहीं पड़ता है। रिदम का कहना है कि वो अपनी मर्जी से और अपने पसंद के कपड़े पहनती हैं। वो वायरल होने के लिए ऐसा नहीं करतीं। उन्होंने खुद भी इस बात की जानकारी दी है कि उनके परिवार के लोग और उनके पड़ोसी उन्हें पसंद नहीं करते क्योंकि वो अपनी मर्जी से छोटे कपड़े पहनती हैं।