अग्निपथ योजना को लेकर युवा सड़क पर उतरे हैं, कांग्रेस पार्टी भी अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग पर प्रदर्शन कर रही है। टीवी चैनल के डिबेट में भी इसी मुद्दे पर चर्चा हो रही है। जहां सेना से जुड़े लोगों में इस मुद्दे को लेकर विरोधाभास देखने को मिल रहा है। एक चैनल पर चर्चा के दौरान सेना से जुड़े दो लोग आपस में तू-तड़ाक करते नजर आए।
दरअसल न्यूज वन इंडिया पर एक चर्चा में रिटायर्ड मेजर जनरल एसपी सिन्हा और पूर्व कैप्टन शालिनी सिंह शामिल हुए थे। मेजर जनरल सिन्हा ने अपनी बात कह चुके थे तो शालिनी सिंह को बोलने का मौका मिला। पूर्व अफसर शालिनी सिंह ने कहा- ‘मैं बड़ी देर से इन्हें सुन रही थी, ये बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे।’ शालिनी के इतना कहते ही मेजर जनरल एसपी सिन्हा भड़क गये।
पूर्व सेना के अफसर एसपी सिन्हा ने कहा कि ‘कोई बड़ी-बड़ी बातें नहीं हो रही हैं, तुम चुप रहो।’ इस पर शालिनी भी झल्लाते हुए बोलीं- ‘बीच में मत बोलिए। जब आप बोल रहे थे तो मैं नहीं बोल हो रही थी।’ इस पर एसपी सिन्हा और भड़क गये। उन्होंने कहा कि “अरे तू कैप्टन तू है क्या? मेरे सामने मच्छर है मच्छर।”
डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आप सासंद संजय सिंह ने लिखा कि “ये पूर्व मेजर जनरल सिन्हा, कैप्टन शालिनी सिंह से पूछ रहा है “तू है क्या कैप्टन मच्छर”। सिन्हा जी ये शालिनी सिंह, शहीद मेजर अविनाश सिंह जी की पत्नी हैं जिसने पति की शहादत के बाद खुद सेना ज्वाइन की और कैप्टन बनी। सिन्हा जी आप सेना में अधिकारी थे “एक शहीद की पत्नी से बात करने की तमीज तो सीख लो।”
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा कि “कल की छोकरी ..मेरे सामने तू है क्या कैप्टन। मेरे सामने मच्छर है” अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित मेजर जनरल एसपी सिन्हा के शानदार उदगार कैप्टन शालीन सिंह के लिए है। ये वही जनरल है जो पहले “रेप के बदले रेप” वाला बयान दे चुके हैं। ये घर की महिलाओं से कैसे आंख मिलाते होंगे?’
बता दें कि कैप्टन शालिनी सिंह, शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया की पत्नी है, जो साल 2001 में कश्मीर में चार आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए थे। उस वक्त शालिनी की उम्र 23 साल थी और वह दो बच्चों की मां थीं। इसके बाद उन्होंने खुद सेना ज्वाइन की और फिर बच्चों के भविष्य की चिंता के चलते उन्होंने सेना से अलग होने का फैसला किया। कैप्टन शालिनी सिंह, आम आदमी पार्टी की सदस्य भी हैं।
