Monkey Viral Video: बंदरों से आमतौर पर लोगों को डर लगता है, बंदर के घर या आसपास आने पर लोग उसे भगाना शुरू कर देते हैं। कई बार तो वो उनकी पिटाई भी कर देते हैं ताकि वो जल्दी से भाग जाएं। जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बंदरों को भगवान का स्वरूप मानते हैं। वो बंदर के आने पर उन्हें खाना पानी देते हैं या फिर उन्हें अच्छी तरह से घर या दुकान से दूर भगा देते हैं। बिना मारे पीटे।
स्टाफ ने अपने पैसे से नाश्ता कराया
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक शख्स बंदर को बैठाकर खाना खिलाते दिख रहा है। वीडियो के संबंध में बताया गया है कि एक बंदर रेस्तरां के अंदर घुस आया था। हालांकि, उसे भगाने की बजाय रेस्तरां के एक स्टाफ ने उसे बैठाया और अपने पैसे से नाश्ता कराया।
नाग को देखते ही बंदर ने सिर झुकाकर किया प्रणाम और… Viral Video देख लोगों ने कहा- जय भोलेनाथ, जय बजरंगबली, चौंका रहा दृश्य
वीडियो जिसे एक्स पर Ghar ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि इंसानों से भरे रेस्तरां में बंदर बेंच पर आराम से बैठकर खाना खा रहा है। जबकि वहां मौजूद अन्य लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं। इस वीडियो ने यूजर्स को चौंका दिया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक कई हजार यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स दो धड़ों में बंटे हुए दिखाई दिए। एक धड़ा का कहना था कि स्टाफ ने बहुत अच्छा और नेक काम किया। जबकि दूसरों का कहना था कि इससे हाइजीन को खतरा है। ऐसा नहीं करना चाहिए था।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बाद में मुझे नहीं कहना कि बंदरों की आबादी बढ़ गई है। बंद करो ये सब नौटंकी।” दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसे लोगों के प्रति बहुत विनम्र!! ऐसे लोगों के पास और लक्ष्मी आती है।” तीसरे यूजर ने कहा, “कभी-कभी कुछ चीजें देख कर लगता है कुछ लोग अभी भी अच्छे हैं।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “इंसानों में न सही कम से कम जनवरी में तो तमीज है, मांगकर खाने की।”