दिल्ली में जिग्नेश मेवानी की हुंकार रैली के लिये इकट्ठ भीड़ पर एक महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है। मामला इतना बढ़ गया कि दिल्ली पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा और महिला रिपोर्टर को वहां से हटाना पड़ा। महिला रिपोर्टर का कहना है कि, ‘जिग्नेश मेवानी की रैली में आए लोगों ने उसके साथ बदतमीजी की, धमकाया और साथ ही सेक्सिस्ट कमेंट भी किये।’ अंग्रेजी न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी ने अपनी रिपोर्टर के साथ हुई इस बदसलूकी का वीडियो भी जारी किया है। इस पूरी घटना पर रिपब्लिक टीवी का कहना है कि, ‘जिग्नेश मेवानी का असली चेहरा सामने आ गया है। जिग्नेश के गुंडों ने हमारी महिला रिपोर्टर के साथ बहुत गलत बर्ताव किया है।’
रिपब्लिक टीवी ने जो वीडियो जारी किया है उसमें दिख रहा है कि उनका रिपोर्टर शिवानी गुप्ता भीड़ के पास से रिपोर्टिंग कर रही हैं। उन्हें रिपोर्टिंग करता देख वहां इकट्ठा भीड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। चिल्लाने के साथ ही भीड़ में से कुछ लोग शिवानी को घेर लेते हैं। लड़कों से घिरा देख शिवानी उनसे सवाल पूछती हैं कि आखिर आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। इस सवाल पर एक लड़का चिल्लाते हुए आता है और कहने लगता है कि आप हम लोगों के पास आई ही क्यों हैं।
महिला रिपोर्टर से उलझते लड़कों को देख दिल्ली पुलिस के दो पुलिसवाले वहां आते हैं और मामले को शांत कराने की कोशिश करते हैं। दोनों पुलिसवाले शिवानी गुप्ता को वहां भीड़ के बीच से निकालते हैं औऱ वहां से जाने के लिए कहते हैं।
#JigneshFlopShow | WATCH: Jignesh's goons heckle and make lewd gestures at Republic TV's Shivani Gupta https://t.co/lpnVZxoMbs pic.twitter.com/eIkNP7Ycju
— Republic (@republic) January 9, 2018
इस पूरी घटना पर शिवानी ने कहा कि, ‘ये लोग मेरे साथ बहुत गंदी हरकतें कर रहे थे। दिल्ली पुलिस का सम्मान करते हुए मुझे यहां से जाना पड़ेगा।’