लद्दाख LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों देशों के सैनिकों में टकराव के साथ ही कूटनीतिक स्तर पर भी असंतोष जारी है। सीमा पर तनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि चीन को करारा जवाब दिया जाना चाहिए। सरकार को वही भाषा बोलनी चाहिए जो कि चीन को समझ में आए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे हथियार अंडे देने के लिए नहीं हैं। इसी मुद्दे पर रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर अमर्यादित तरीके से कमेंट किया है।
दरअसल अधीर रंजन चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘हमें उनकी भाषा में ही उन्हें करारा जवाब देना चाहिए। हमारी सेना के पास हथियार अंडे देने के लिए नहीं रखे हैं। चीन को आक्रमकता से जवाब मिलना चाहिए भारतीय सुरक्षा और क्षेत्रीयअखंडता के मद्देनजर चीन लगातार हमारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहा है। हम रेड आर्मी के सामने खुद को गिराने का जोखिम नहीं उठा सकते।’
इस पर अर्णब ने अपने चैनल R Bharat पर एक डिबेट शो रखा जिसका मुद्दा था- क्या शहादत के बदले में जवानों को अंडे वाले हथियारों की गाली मिलेगी? इस मुद्दे पर डिबेट मेें एक समय ऐसा आया जब अर्णब गोस्वामी कहने लगे- क्या नाम है छत्तीसगढ़ के उस मुख्यमंत्री का जो सोनिया गांधी की चमचागिरी करते रहता है। पैनल में से किसी ने बताया कि भूपेश बघेल। इस पर अर्णब कहने लगे- ओ सुनो बघेल..एक एफआईआर इस बात पर भी करा देना कि मैनें पूछा कि क्या आप इटली की सेना के बारे में ऐसे बोलते हो।
छत्तीसगढ़ सीएम के लिए अर्णब गोस्वामी का ये कमेंट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कुछ लोग अर्णब की चुटकी लेते हुए लिख रहे हैं कि ये जेल जाने के लिए भी मानसिक रूप से फिट नहीं है।
मुझे नही लगता पत्रकारिता पर कलंक ये व्यक्ति जेल जाने के लिए भी मानसिक रूप से ‘फिट’ है,
पागलखाना एक बेहतर विकल्प है ? pic.twitter.com/BYruu5yXp0
— Srinivas B V (@srinivasiyc) June 28, 2020
बता दें कि अप्रैल माह में पालघर में साधुओं की हत्या के बाद अर्णब ने अपने चैनल पर सोनिया गांधी के लिए अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसे लेकर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के सभी 26 जिलों में 101 एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कांग्रेस नेताओं ने अर्णब पर धार्मिक, साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने की शिकायत कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।

