उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की मां ने एक न्यूज़ चैनल के साथ बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि दलितों के साथ अत्याचार होने पर लोग चंद्रशेखर के पास क्यों आते हैं? उनकी मां ने इसका जवाब दिया।

दरअसल यह इंटरव्यू न्यूज़ चैनल ‘द एक्टिविस्ट’ पर हो रहा था। जिसमें उनकी मां ने कहा कि मैंने अपने तीनों बेटों को जनता के काम के लिए समर्पित कर दिया है। मुझे किसी का माल नहीं चाहिए। केवल हम इज्जत से जीना चाहते हैं। रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि अगर वह जीत जाते हैं तो क्या यह घर साधारण ही रहेगा या फिर और नेताओं की तरह आलीशान बन जाएगा?

चंद्रशेखर की मां ने जवाब में कहा – यह घर ऐसा ही रहेगा क्योंकि ऐसा कोई नोट नहीं बना है, जो मेरे बेटे को खरीद सके। समाज के लिए मेरा बेटा इतना समर्पित है कि वह अपने खून का एक – एक कतरा भी दे सकता है। हमने ऐसे पुत्र को जन्म दिया है। जिस पर हमें बहुत ही गर्व है। चंद्रशेखर की मूछों को लेकर सवाल किया तो उनकी मां ने कहा कि उनके खानदान में लगभग सभी लोग ऐसे ही मूछ रखते हैं।

दलितों के साथ अत्याचार होने पर लोग चंद्रशेखर आजाद के पास क्यों आते हैं? इसके जवाब में आजाद की मां कहती हैं कि हर समय बाद दलितों के साथ खड़े रहते हैं। जब भी कोई बात होती है, वहां वो जरूर पहुंचते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आजाद जब घर पर नहीं रहते हैं और कोई अपनी पीड़ा बताता है तो मैं उसे जरूर सुनती हूं। अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर मैं उन दोनों का काम जरूर करवाती हूं।

जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने अपने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास कुल 44 लाख रुपए की संपत्ति है। जिसमें से 23 लाख उनकी पत्नी के नाम है और 15 लाख का एक मकान उनकी मां कमलेश के नाम पर है। उनका 4 महीने का एक बेटा भी है। गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बात चल रही थी लेकिन यह सफल नहीं हो पाई। अब वह अकेले चुनावी मैदान में है।