Cute Girl Viral Video: छोटा भाई हर बहन के दिल के काफी करीब होता है। बहन भले ही खुद भी बच्ची क्यों ना हो लेकिन छोटे भाई के लिए उनका प्यार बड़ा ही होता है। वो चाहती है कि अपने छोटे भाई को वो गोद में ले, प्यार करे। इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो ही वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपने छोटे भाई के पैदा होने पर चहकते दिख रही है।
अपने भाई को छूने की कोशिश करती है बच्ची
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची को उसके पिता कहते हैं कि देख भैया आ गया। इस पर बच्ची दोड़ कर आती है और अपने नवजात भाई जो अम्मा की गोद में होता है उसे छूने लगती है। चूंकि बच्ची भी छोटी है इसलिए अम्मा बच्चे को उससे दूर कर देती हैं।
यह भी पढ़ें – पानी ठंडा है, ठंडा है, ठंडा है… इस फनी वीडियो को देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, शेयर करने पर हो जाएंगे मजबूर
हालांकि, इस पर बच्ची छोटे भाई के आस पास एकदम खुशी से फुदकने लगती है और ‘बेबी-बेबी’ कहकर उसे पुकारने लगती है। फिर वो भी अम्मा की तरह जमीन पर बैठ जाती है और भाई को उसे गोद में देने की मांग करने लगती है। बच्ची कहते सुनाई दे रही है ‘दे-दो… दे-दो…’। हालांकि, जब अम्मा बच्चा उसे नहीं देती हैं तो वो रोना शुरू कर देती है। वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को लगभग 1 मिलियन से लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, वीडियो के व्यूज भी मिलियंस में हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स बच्ची के ऐसे रिएक्शन को देखकर काफी भावुक दिख रहे हैं। वे बच्ची की मासूमियत से भाव विभोर दिख रहे हैं। उन्होंने कमेंट सेक्शन में बच्ची के लिए प्यार उढ़ेला है।
यह भी पढ़ें – शराब के नशे में चूर दूल्हा दोस्तों संग मिलकर मचाने लगा हुड़दंग, ‘नाटक’ देख दुल्हन की मां ने किया ये काम, चौंका रहा VIRAL VIDEO
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “सच में बेटी बहुत प्यारी और समझदार है। ऐसी ही होती है बेटी… मेरी भी एक बेटी है बिल्कुल मुझपे गई है…केवल शान ही नहीं घर की जान भी होती है, सब कुछ होती है बेटी…”। दूसरे यूजर ने लिखा, ” सच में आखों में आंसू आ गए इस वीडियो को देख कर इतना प्यार बहन का भाई के प्रति”। तीसरे यूजर ने लिखा,”गोद में लेने के लिए रो रही है। दे दो भाई दो मिनट बच्चे को। कितना प्यार करती है भाई से”। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “भगवान हर बहन को एक भाई जरूर दे और हर भाई को एक बहन जरूर दे।”