इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर ही अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हैं। अगर उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं भी करती है तब भी शाहरुख बुरे वक्त में खिलाड़ियों को हौसला देते हैं। इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तब वह उसकी तारीफ भी करते हैं। रविवार की जीत से किंग खान इस वक्त बेहद खुश हैं। शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए टीम को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की है।
रविवार को हुए मैच में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 6 विकेट से हराया था, जिसके बाद किंग खान ने खुशी में ट्वीट कर कहा कि टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘केकेआर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। क्रिस लिन की पारी देखकर बहुत खुशी हुई। दिनेश कार्तिक टीम में बिना कोई बदलाव किए मैदान पर उतरे, बहुत अच्छा किया। रॉबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल ने शानदार प्रदर्शन किया।’
Good team effort @KKRiders Happy to c @lynny50 come into runs. Well done @DineshKarthik to go with unchanged team. Robbie & Russel awesome
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 29, 2018
बता दें कि रविवार को बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच हुआ। मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में बाजी केकेआर के खिलाड़ियों ने मार ली। कोलकाता ने इस मैच को जीतते हुए अपने प्वाइंट्स 8 कर लिए। टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 175 रन बनाए, जिसे कोलकाता ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए उथप्पा ने 36, क्रिस लिन ने 62 और सुनील नरेन ने 27 रन बनाए। वहीं आंद्रे रसेल ने 3 विकेट चटकाए। आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 68 रन बनाए थे। वहीं डिकॉक ने 29 और ब्रैंडन मैक्कुलम ने 38 रन बनाए थे।
मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि तीनों डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्तिक ने खासतौर पर शिवम मावी और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘शिवम ने कसी हुई गेंदें फेंकी, जिसे विराट कोहली भी आसानी से नहीं खेल पा रहे थे।’ आपको बता दें कि कोलकाता ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 4 पर जीत हासिल की है तो वहीं चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा।