हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मिथुन ने कलोकाता में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बीजेपी जॉइन की। बीजेपी में जाने के बाद उन्होंने खुद को कोबरा बताते हुए अपनी फिल्म का एक डायलॉग बोला था। उन्होंने कहा था कि, ‘मैं असली कोबरा हूं। डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे। मैं जोलधरा सांप नहीं हूं, बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं। एक बाइट में ही काम तमाम कर दूंगा।’

मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी जॉइन करते ये भी कहा था कि मैं बंगाली होने पर गर्व करता हूं। अपनी एक फिल्म का संवाद दोहराते हुए मिथुन ने कहा था- मारबो एखाने.. लाश पोरबाय शोशाने (मारूंगा यहां पर, लाश गिरेगा श्मशान में)। मिथुन के इन्हीं संवादों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने उनपर तंज कसा है।

<iframe width=”683″ height=”384″ src=”https://www.youtube.com/embed/IPYbWovTeCI&#8221; frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

रवीश कुमार ने लिखा- जिस मंच पर प्रधानमंत्री ममता बनर्जी के लिए स्कूटी के गिर जाने का रूपक चुनते हैं तो उसी मंच पर मिथुन चक्रवर्ती कहते हैं कि वे कोबरा है। काटते ही इंसान फ़ोटो में बदल जाता है।

रवीश कुमार ने मिथुन पर निशाना साधते हुए लिखा- संवाद भले फ़िल्मी हो मगर संदर्भ तो ममता बनर्जी को लेकर ही था। मिथुन इस घटिया संवाद के ज़रिए ममता बनर्जी को टार्गेट करते हैं और कहते हैं मैं जिसे मारता हूं उसकी लाश श्मशान में मिलती है।

रवीश ने मिथुन पर तंज कसते हुए कहा कि मिथुन कोबरा बन कर बीजेपी में गए हैं या बीजेपी में जाने के बाद कोबरा बन गए हैं। अगर बीजेपी में नहीं जाते तो ईडी और आयकर विभाग के डर से भीगी बिल्ली बने फिरते।

रवीश कुमार का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। कई यूजर्स रवीश की बातों से सहमति जताते हुए मिथुन चक्रवर्ती पर निशाना साध रहे हैं। वहीं बहुत से यूजर्स रवीश कुमार को ही ट्रोल कर रहे हैं।