भारतीय क्रिकेटर रविंद्र सिंह जडेजा (Ravindra Singh Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को भरतिया जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में टिकट दिया है। वह जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North Seat) से चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा पत्नी को जीत दिलाने को लिए खुद भी चुनावी रण में उतर गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बीजेपी का एक पोस्टर शेयर किया। जिस पर लगी तस्वीर में उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) ने निशाना साधा। वहीं आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) भी कई तरह के रिएक्शन (Reaction) देने लगे।
रविंद्र जडेजा ने शेयर किया ऐसा पोस्टर
रविंद्र जडेजा ने अपने एक रोड शो (Road Show) की जानकारी देते बीजेपी का पोस्टर शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि जामनगर उत्तर विधानसभा में वह रोड शो करेंगे। इसके साथ उन्होंने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की जर्सी पहनी हुई है। जिस पर आप विधायक (AAP MLA) के साथ कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने आपत्ति जताई है।
आप विधायक ने साधा निशाना
रविंद्र जडेजा के पोस्ट पर निशाना साधते हुए आप विधायक ने लिखा,”कल तक खिलाड़ी राजनीति से अलग थे। अब खुले आम राजनीति कर रहे हैं। भाजपा ने किसी भी संस्था को बर्बाद करने में नही छोड़ा।” बता दें कि रविंद्र जडेजा द्वारा किये गए ट्वीट पर कुछ लोगों ने BCCI और चुनाव आयोग को टैग करते हुए कई तरह के सवाल किये हैं।
लोगों के रिएक्शन
सूरज तिवारी नाम के एक यूज़र ने लिखा,”BCCI, क्या भारतीय क्रिकेटर चुनाव लड़ रहे हे? बीसीसीआई भी सत्ताधारी पक्ष की जकड़ में आ गई है।” शुभम नाम के यूज़र ने पूछा कि भारतीय टीम की जर्सी पहन के प्रचार क्यों किया जा रहा है। बीसीसीआई कोई जवाब देगा या शांत रहेगा? अनुभव शुक्ला नाम के एक यूज़र ने चुनाव आयोग को टैग कर पूछा – आपको रविंद्र जडेजा की फोटो पर कोई आपत्ति नहीं है क्या? तनिष्क नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। एसपी चौधरी नाम के एक ट्विटर यूज़र द्वारा सवाल किया गया – ये भारत के लिए खेलते हैं या फिर बीजेपी के लिए? अब तो हद हो गयी है।
पत्नी रीवाबा के लिए प्रचार कर रहे हैं रविंद्र जडेजा
बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा जडेजा को जीत दिलाने के लिए रविंद्र जडेजा भी रोड शो कर रहे हैं। 22 नवंबर को उन्होंने जामनगर में बीजेपी समर्थकों के साथ रैली निकली। इस दौरान रविंद्र जडेजा जीप पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते दिखाई दिए। गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा। ऐसे में पार्टियां पूरे दम के साथ चुनावी मैदान में कूद गई हैं।