भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ((Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में दोनों नेता एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे हैं। जहां उनसे जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में रवि किशन ने अपने चार बच्चों को लेकर कहा कि अगर कांग्रेस ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया होता तो मेरे इतने बच्चे नहीं होते। रवि किशन के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके साथ कांग्रेस और सपा नेताओं ने भी रवि किशन पर तंज कसा है।

रवि किशन से किए गए ऐसे सवाल

रवि किशन से एंकर चित्रा त्रिपाठी (Anchor Chitra tripathi) द्वारा पूछा गया कि आप जनसंख्या बुलाने की बात कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कहा जाता है कि आपके विचार बच्चे हैं और मनोज तिवारी भी तीसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं। इस पर किस तरह की सफाई देंगे आप? इसके जवाब में रवि किशन ने कहा, ” फिल्म इंडस्ट्री में वह समय मेरा संघर्ष का था, उस समय मेरे बच्चे होते गए और मैंने यह भी देखा कि मेरी पत्नी का बॉडी स्ट्रक्चर भी बदलता जा रहा था।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रवि किशन ने कहा कि जब अपने संघर्ष से थोड़ा सा समय मिला तो अपनी पत्नी को देखा तो मुझे दुख हुआ। इसके साथ उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस पहले यह बुलाती तो हम रुक जाते।” इस बीच मनोज तिवारी ने रवि किशन को टोकते हुए कहा कि गलती हो गई, पर आने वाले लोगों से ऐसी गलती ना हो इसके लिए कानून लाया जाएगा। जिस पर रवि किशन ने कहा कि मेरी गलती नहीं है बल्कि कांग्रेस की गलती है।

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने रवि किशन के बयान पर कमेंट किया, “बच्चे पैदा होते गए और आपको पता ही नहीं चला? चलो कांग्रेस की कृपा से तीन बेटियों और एक बेटे के पिता तो बन गए। शरीर बिगड़ गया पत्नी का बच्चे पैदा करने से – यह पत्नी के लिए प्यार नहीं बल्कि बॉडी शेमिंग है।और हां अंग्रेजी बड़े ऐक्सेंटवा से बोलत हवा, कहां सिखला?” कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कमेंट किया कि चार बच्चों के पापा ला रहे हैं, जनसंख्या नियंत्रण कानून। ये कलयुग के बीजेपी सांसद हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि बच्चा पैदा करें रवि किशन और जिम्मेदार है कांग्रेस?

कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने रवि किशन के वीडियो पर लिखा कि क्या यह लोग भारत के आदर्श हैं? जो जनता में जनसंख्या कानून की बातें करते हैं और स्वयं बेटे के लालच में 4 बच्चे पैदा कर देते हैं। जो खुले मंच से अपनी बीवी के फिगर पर बेहूदी टिप्पणी करते हैं।

सपा नेत्री ने किया कटाक्ष

सपा नेत्री जूही सिंह ने रवि किशन के बयान पर कटाक्ष कर लिखा कि रवि किशन अपनी पत्नी के लिए सॉरी फील कर रहे हैं क्योंकि पहले उनकी धर्मपत्नी छरहरी थीं, पर 4 बच्चे होने के बाद उनका शरीर बिगड़ गया। गोरखपुर के सांसद की सोच, शब्द निहायत ही निंदनीय हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आम सोशल मीडिया यूजर्स भी रवि किशन के बयान की आलोचना कर रहे हैं।