भारत-चीन (India-china) के बीच हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग भारतीय सेना (Indian Army) के शौर्य को सलाम कर रहे हैं तो कुछ सरकार पर तंज कस रहे हैं। इसी बीच भाजपा सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने भी भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच संघर्ष पर ट्वीट किया तो सोशल मीडिया पर लोग स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर लगे। इतना ही नहीं, उनके ट्वीट पर सवाल खड़ा करने वाले भी लोगों के निशाने पर आ गये!

रवि किशन (Ravi Kishan) ने क्या ट्वीट किया था?

रवि किशन एक तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया कि अरुणाचल प्रदेश से चीनी सैनिकों के धुलाई की खबरें आ रही हैं, जय हिन्द की सेना। इस पर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) ने ट्वीट कर पूछा कि भाजपा सांसद क्यों पाकिस्तान-चीनी सेना (Pakistan- China Army) के मिलिट्री एक्सरसाइज की तस्वीर शेयर कर रहे हैं? हालांकि इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर रवि किशन ने इस ट्वीट को डिलीट किया और इसी स्क्रीनशॉट को शेयर कर एक अन्य ट्वीट किया, जिसमें लिखा, “पाकिस्तानी चायना आर्मी धुलायी दोनों की, मारो एक को दर्द दूसरो को।

सोशल मीडिया पर तमाम लोग रवि किशन और मोहम्मद जुबैर के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @basade_abdul यूजर ने लिखा कि तुरन्त ट्वीट बदल लिए वाह क्या सांसद हैं। @RahulSi64967909 यूजर ने लिखा कि अरुणाचल प्रदेश में जाकर देखो कभी, हकीकत का पता चल जाएगा। 50-60 किमी की जमीन पहले ही चीन ने अधिग्रहित कर ली है। जुबैर के ट्वीट पर @Atti_uttamshaw यूजर ने लिखा कि गलती करके डिलीट कर दे कोई तो ठीक ही है, फिर आप स्क्रीनशॉट क्यों शेयर करते हो?

@roushan_narayan यूजर ने लिखा कि ऐसा कई बार हुआ है जब जुबेर साहब ने भी ट्वीट डिलीट किया है, जब उन्होंने गलत ट्वीट किया था तो मैं उसका स्क्रीनशॉट शेयर करूं। जुबैर को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि डिलीट तो तुमने भी बहुत से ट्वीट को किए हैं, उसका हिसाब कौन देगा? एक यूजर ने मोहम्मद जुबैर के उन सभी ट्वीट को एक साथ शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गलत ट्वीट/रिट्वीट के चलते माफ़ी मांगी है। गोरखपुर से भाजपा सांसद ने भारत-चीनी सेना के बीच हुए संघर्ष पर कई ट्वीट किया है, हालांकि एक ट्वीट उन्हें डिलीट करना पड़ा, जिसकी वजह वह लोगों के निशाने पर आ गये।

गौरतलब है कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लोकसभा में पूरी घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जवानों (Indian Army) ने पीएलए सैनिकों को दृढ़ता से जवाब दिया और उन्हें वापस लौटने के लिए मजबूर किया। बताया कि करीब 300 पीएलए सैनिक भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन भारत के जवानों ने उन्हें वापस खदेड़ दिया। वहीं विपक्षी दलों ने सदन से लेकर सोशल मीडिया तक सरकार पर जमकर हमले किये।