मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कई दिलचस्प तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अपने विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे तो एक नागरिक गंदे पानी में खड़े होकर माला लेकर उनका इंतजार कर रहा था। हालांकि जब जीतू पटवारी वहां पहुंचे तो वह समर्थकों के साथ किनारे से निकल लिए।
राऊ विधानसभा सीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक जीतू पटवारी चुनाव प्रचार करने क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां एक शख्स गली से निकलने वाले गंदे पानी के बीच माला लेकर खड़ा था। हालांकि जीतू पटवारी जब वहां पहुंचे तो किनारे से चले गए और समर्थक माला लेकर खड़े शख्स को बुलाते रह गए।
बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में जीतू पटवारी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, वहां के लोग गंदे पानी के सड़क पर बहने से परेशान थे। जैसे ही उन्हें खबर मिली कि जीतू पटवारी आ रहे हैं तो उन्होंने अपनी परेशानी की तरफ ध्यान आकर्षित करवाने के लिए यह तरीका अपनाया और गंदे पानी में खड़े होकर उनका स्वागत करने की कोशिश की। हालांकि जीतू पटवारी और उनके समर्थक शख्स को बाहर आने के लिए कहने लगे लेकिन वह नहीं आया और ये सब चले गए।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ने लिखा, ‘इन नेताओं को सबक सिखाने के लिए ये सबसे बढ़िया तरीका है लेकिन नेताओं को इससे भी फर्क नहीं पड़ता।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जीतू पटवारी की गजब फजीहत हुई है, कहा जाता है कि यह उनका गढ़ है।’
इससे पहले जीतू पटवारी चुनाव प्रचार के दौरान पूड़ी छानते दिखाई दिए थे। वहीं एक अन्य बीजेपी विधायक जलेबी बनाते नजर आए थे। तमाम नेता वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके बाद तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे।