रामचंद्र गुहा उन पब्लिक इंटलेक्चुअल में हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों के ही समर्थकों के हाथों सोशल मीडिया पर ट्रॉल होना पड़ता है। गुहा इस बार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को “सीरियर फेल्योर” (लगातार विफल होने वाला) बताकर पार्टी समर्थकों के निशाने पर आ गये हैं। अभी कुछ ही हफ्ते पहले गुहा भाजपा समर्थकों के निशाने पर तब आ गये थे जब उन्होंने नरेंद्र मोदी और भाजपा की आलोचना पर उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर दी जाने वाली धमकियों के बारे में लिखा था।
रामचंद्र गुहा ने रविवार (30 अप्रैल) को ट्वीट किया, “अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया, दिग्विजय सिंह को हटा दिया गया लेकिन सीरियल फेल्योर राहुल गांधी ढहती हुई कांग्रेस का नेतृत्व जरूर करेंगे, हमेशा, हमेशा…।” दिल्ली नगरपालिका (एमसीडी) चुनाव में कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी से पीछे तीसरे स्थान पर रही। दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख ने एमसीडी चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नहीं गोवा और कर्नाटक के प्रभारी दिग्विजय सिंह को पद से हटा दिया गया।
गुहा के ट्वीट के जवाब में फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस नेता राम्या ने कई जवाबी ट्वीट किए। राम्या ने जवाबी ट्वीट में लिखा, “हम भले ही 2014 और कुछ राज्यों के चुनावों में हार गये हों लेकिन हमने जीत भी हासिल की है और अपना वोट भी वापस पा रहे हैं। हम जीतते हैं और हारते हैं। ये जिंदगी के खेल के पहलू हैं।”
राम्या ने राहुल का बचाव करे हुए जवाबी ट्वीट में लिखा, “जिस आदमी ने अपने सभी चुनाव जीते हैं और 2009 में पार्टी की जीत का नेतृत्व किया हो आप उसे सीरियल फेल्योर नहीं कह सकते हैं।” राम्या ने दिग्विजय सिंह को हटाए जाने पर भी गुहा को जवाब दिया और लिखा, “उम्मीद है आप हटाए जाने और शक्ति कम किए जाने के बीच फर्क समझते होंगे।”
40 सदस्यों वाली गोवा विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी लेकिन वो सरकार बनाने में विफल रही। कांग्रेस के अंदर और बाहर कई लोगों ने इसके लिए राज्य के पार्टी प्रभारी दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा नेता और राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले मनोहर पर्रिकर ने भी संसद में दिग्विजय सिंह का इसके लिए आभार जताकर तंज कसा था।
Ajay Maken resigns, Digvijay Singh sacked: but that serial failure Rahul Gandhi must lead the failing Congress Party for ever and ever…
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) April 30, 2017
We may have lost 2014 & a few states but we have also won & are also regaining our vote share. We win and lose, it's the game of life.
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) April 30, 2017
You can't call someone who has won all his elections & led the party to victory in 2009 a serial failure.
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) April 30, 2017
Sure you understand the term down but not out-
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) April 30, 2017
