उत्तर प्रदेश के नॉएडा के एक मॉल के बार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रामायण के राम और रावण के संवाद को रिमिक्स कर डीजे पर बजाया गया है। इसका वीडियो सामने आने के बाद लोग भड़क गए हैं और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई और पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

गार्डन गैलेरिया का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि वीडियो नॉएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल का है, जहां लॉर्ड्स ऑफ़ ड्रिंक्स बार में डीजे पर रामायण धारावाहिक के राम और रावण के संवाद को रिमिक्स कर बजाया जा रहा है। बार में लगी स्क्रीन पर राम और रावण को भी दर्शाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@medineshsharma यूजर ने लिखा कि विवादों में रहने वाला गार्डन गलेरिया मॉल में एक और कारनामा सामने आया है। ये राम के नाम पर भद्दा मजाक है। गार्डन गैलरिया मॉल के (लॉर्ड्स ऑफ़ ड्रिंक्स) बार में रामायण में राम और रावण के संवाद को डब करके बजाया गया और डबिंग वीडियो पर लोग थिरकते हुए नजर आए। @navalkant यूजर ने लिखा कि ये कैसी आज़ादी। स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी। नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल के बार लॉर्ड्स ऑफ़ ड्रिंक्स में राम और रावण के संवाद को रिमिक्स कर बजाया गया।

अरुण त्यागी नाम के यूजर ने लिखा कि शराबियों ने प्रभु राम को भी नहीं छोड़ा, रामायण में प्रभु राम और रावण के संवाद को डीजे पर बजाया। @himanshu_kanpur यूजर ने लिखा कि शराबियों की पार्टी में श्रीराम का मजाक, करस्तानियों के लिए चर्चित गार्डन गैलेरिया मॉल की एक और करतूत, LORDS OF DRINK बार का मामला, हिंदू संगठनों में रोष। Nakul8383 यूजर ने लिखा कि ये जो नाचने वाले युवा हैं, इनको ये भी होश नहीं कि वह अपने धर्म के साथ ही मज़ाक़ कर रहे हैं। होगा भी कैसे ये नशे में चूर जो हैं।

बता दें कि वायरल वीडियो के आधार पर नॉएडा पुलिस ने तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस की तरफ कहा गया है कि गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में धारावाहिक रामायण के संवाद को डब कर चलाने के प्रकरण में थाना सेक्टर-39 नोएडा पर सुसंगत धाराओं में FIR पंजीकृत की गई है तथा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।