केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में युवा प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए हैं। बिहार में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर जाम कर दिया है और कई ट्रेनों पर पथराव भी किया। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की भी प्रतिक्रिया आई है।

राकेश टिकैत का बयान : किसान नेता द्वारा केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कमेंट किया गया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से 4 साल बाद सरकारी बेरोजगार अग्निवीरों की फौज तैयार होगी। जो न देश हित में है और न ही ना ही समाज हित में। सरकारिया तो 4 साल बाद अग्निवीरों को बेरोजगार भत्ता दे या रोजगार की गारंटी। टिकैत के द्वारा किए गए पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : नागेंद्र कुमार नाम की एक यूजर ने कमेंट किया किया बीजेपी अग्निपथ योजना को समझाने के लिए विज्ञापन पर करोड़ों खर्च करेगा, जैसे कानून जैसे काले कानून को समझाने के लिए किया था। महेश सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं – सरकारी वालों को मूर्ख बना रही है। क्या आपको इस सरकार द्वारा कोई भी सम्मान दिया गया है? अखिल नाम के एक यूजर ने टिकैत पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि चाचा आप तो बस रहने ही दो।

मानक दीप सिंह नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – किसान नेता सर किसान आंदोलन के वक्त बेरोजगार युवाओं को व अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कहते थे कि अभी भी साथ आ जाओ वरना सबका नंबर आएगा। किसानों के बाद बैंक वालों का और अब युवाओं का… आगे पता नहीं किस-किस का आने वाला है? जितेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ बेरोजगारी भत्ते और रोजगार गारंटी से काम नहीं चलने वाला है टिकैत साहब, इस स्कीम को वापस कराइए।’

छात्रों के द्वारा की जा रही है यह मांग : सेना में भर्ती के नए तरीके पर सवाल उठाते हुए छात्रों का कहना है कि हम युवा 4 साल के बाद कहां जाएंगे। छात्रों के द्वारा कहा जा रहा है कि वह सेना में जाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं और इसे 4 साल के लिए सीमित कैसे किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी सवाल उठा रहे हैं कि 4 साल में 1 साल तो केवल ट्रेनिंग के लिए जाएगा तो क्या हम केवल 3 साल की नौकरी करेंगे?