दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी-शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14,652 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है। सिरसा को कुल वोटों का 52 प्रतिशत वोट हासिल हुए। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रहे जिन्हें 25,950 वोट मिले। AAP का प्रदर्शन खासा खराब रहा और उसके उम्मीदवार को सिर्फ 13 प्रतिशत वोट (10,243) ही मिल सके। एमसीडी चुनावों का ‘सेमीफाइनल’ बताए जा रहे राजौरी गार्डन उपचुनाव के नतीजों से जहां बीजेपी गदगद हैं, वहीं AAP के मनीष सिसोदिया ने कहा, ”आम आदमी पार्टी के राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा देने से यह सीट खाली हुई थी और जनता इस बात से नाराज थी। हमने जनता को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन नतीजों से लग रहा है कि जनता अभी भी नाराज है।” दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, “यह रिजल्ट कांग्रेस और आप के अल्प चिंतन के लिए होगा। कांग्रेस और आप दोनों एक जैसी लड़ाई लड़ रहे हैं। स्पष्ट हो गया है कि भाजपा दिल में भी है और दिल्ली में भी।”
सोशल मीडिया पर भी राजौरी गार्डन के नतीजों की खूब चर्चा हो रही है। अधिकतर लोगों ने AAP की हार को पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका बताया है। एक लाइन बहुत शेयर हो रही है कि ‘सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे राजौरी गार्डन कहते हैं।’ कई यूजर्स ने यह लाइन शेयर की है। ईवीएम टैंपरिंग को लेकर मुखर रहे केजरीवाल को लेकर भी चुटकुलों की कमी नहीं है। एक शख्स ने लिखा, ”आज से राजौरी गार्डन दिल्ली का हिस्सा नही माना जायेगा.. केजरीवाल जी मरते दम तक वहाँ अपने कदम नही रखेंगे।”
अन्य यूजर्स ने क्या कहा, देखिए:
https://twitter.com/neerajmedicos/status/852411883873198081
भाजपा ने राजौरी गार्डन की सीट जीत ली और अपनी जमानत भी गई पक्का हो गए #EVM भी मिली हुई है जी ????? – सड़जी #EVMkaBahana
— राहुल गुप्ता (@rahulgr8gupta) April 13, 2017
राजौरी गार्डन में हारने से इनकी ये हालत है सोचो MCD चुनाव हारने के बाद इनका क्या होगा? https://t.co/mgJuBiIicL
— आम आमदनी पार्टी (@aamamdaniparty) April 13, 2017
राजौरी गार्डन का रिज़ल्ट दिल्ली का मूड बताता है| MCD मैं हारने के लिए रेडी है AAP|#दिल्ली_के_दिल_में_कमल
— Dhruv Dube (@Dhruvdube) April 13, 2017
रोहिणी, लक्ष्मीनगर, द्वारका, विश्वास नगर, मुस्तफ़ाबाद और बवाना के अलावा पूरी दिल्ली आज राजौरी गार्डन वालों की किस्मत देखकर जल-भुन रही होगी.?
— Bhupendra Singh Bisht (@bhupendra_sb) April 13, 2017
उपचुनाव में @ArvindKejriwal के उमीदवार की जमानत जब्त?AAP के पास ही थी सीट
सड़ जी अब कहेंगे ये जनता ही खराब हैं????#राजौरी_गार्डन— Sharwan Kumar ( मोदी का परिवार ) (@sharwanmatwa111) April 13, 2017
https://twitter.com/iSharmaRavi/status/852403277761314816
शाम तक सडजी ने पूरे राजौरी गार्डन को बेईमान घोषित कर देना है।
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) April 13, 2017
श्रीनगर लोकसभा सीट को छोड़कर, 10 विधानसभा सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है। दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर भाजपा-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर कांग्रेस दूसरे और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही। इससे पहले भाजपा ने हिमाचल की सीट पर भी जीत दर्ज की। इसके अलावा राजस्थान की धौलपुर, असम की धेमई सीट और मध्य प्रदेश की अटेर सीट पर भी भाजपा आगे है।

