बिहार की राजनीति 24 घंटे में पूरी तरह बदल चुकी है। पिछले चार सालों से विपक्ष में बैठी बीजेपी की सत्ता में वापसी हो गई है। दिल्ली की सारी मीडिया ने गुरूवार सुबह पटना का रुख कर लिया। पूरे दिन पटना से अलग अलग चैनलों ने इस मुद्दे पर दिन भर रिपोर्टिंग की। इंटरव्यू का दौर चला सबने इस पूरे घटना क्रम  का अपने हिसाब से विश्लेषण भी किया। इसी दौरान ट्वीटर के अनुसार अंग्रेजी चैनल के एक पत्रकार ने जदयू नेता को राजद का नेता बताकर परिचय करा दिया, 2 सवाल बात नेता ने झिल्लाते हुए कहा कि भाई मैं तो जयदू से हूं। इस ट्वीट पर राहुल कंवल ने पत्रकार का नाम पूछ लिया। ट्विवर पर लोगों ने राजदीप का नाम लिया है। इसके अलावा पटना पहुंचकर वहां की टेलीकॉम स्थिति की बुराई में ट्वीट करने पर भी राजदीप ट्रोल किय गए।

इससे पहले गुरुवार को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि उन्होंने यह प्रदेश के विकास और यहां की जनता की हित में लिया और राहुल गांधी तथा अन्य जो उन पर प्रहार कर रहे, उन्हें उचित समय पर जवाब देंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद पटना स्थित राजभवन से निकलने के समय नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ”हमने जो भी निर्णय लिया है कल भी कहा था राज्य के हित में होगा। बिहार के लोगों के हित में होगा वही निर्णय लेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि महागठबंधन से नाता तोडने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनपर चुभती हुई टिप्पणी की है, नीतीश ने कहा कि राहुल गांधी सहित अन्य की टिप्पणी का समय आने पर वे इसका जवाब देंगे।

https://twitter.com/ARanganathan72/status/890520536903634945

https://twitter.com/MixedRaita/status/890411308465704961