मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। सोमवार को राजदीप ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। राजदीप सरदेसाई का ये ट्वीट देख लोग उनपर टूट पड़े। राजदीप को ट्रोल करने वाले लिखने लगे कि भगवा आतंकवाद कहने वाले आज हिंदू कैसे हो गए, ये ट्वीट देख कहीं फतवा ना जारी हो जाए। ऐसे ही कुछ यूजर्स ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आज खुश तो तुम बहुत होगे क्योंकि आज तुम्हारे पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है। एक यूजर ने राजदीप की तस्वीर को एडिट करके उन्हे हरे रंग की ड्रेस पहना दी, मुसलमानों की दाढ़ी लगा दी और टोपी पहना दी। इस तस्वीर के साथ इस यूजर ने लिखा- मियां राजदीप शेख हुसैन की ओर से पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। आपको बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान भारत से अलग होकर अस्तित्व में आया था।
सोमवार को ही भारत में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट करते हुए लिखा- जन्माष्टमी की सभी को शुभकामनाएं, शुभ जनमाष्टमी।
Janmashtami ki sabhee ko shubhkamnayen.. happy janmasthami!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 14, 2017
राजदीप के इस ट्वीट पर देखिए कैसे लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया।
एक शख्स ने तो राजदीप की फोटो को मुसलमानों की तरह बनाते हुए ट्वीट कर दिया। इस तस्वीर के साथ इस यूजर ने लिखा- मियां राजदीप शेख हुसैन की ओर से पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
मियाँ राजदीप शेख हुसैन की और से पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ @sardesairajdeep pic.twitter.com/mibor7vhky
— AMIT (@AMIT_GUJJU) August 13, 2017
राजदीप ने इस यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। राजदीप ने लिखा- तुम लोग नीचता की नई उंचाइयों को छूते जा रहे हो, भगवान तुम्हारा भला करे।
You guys hit new lows every day. Keep at it! Happy Janmasthami! May ishwar bless you all!! https://t.co/jlFKQQmap7
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 14, 2017